राष्ट्रनायक न्यूज

Rashtranayaknews.com is a Hindi news website. Which publishes news related to different categories of sections of society such as local news, politics, health, sports, crime, national, entertainment, technology. The news published in Rashtranayak News.com is the personal opinion of the content writer. The author has full responsibility for disputes related to the facts given in the published news or material. The editor, publisher, manager, board of directors and editors will not be responsible for this. Settlement of any dispute

बिहार से चलने वाली इन 22 ट्रेनों के लिए शुरू हुआ रिजर्वेशन, स्टेशन पर भी मिलेगा टिकट, देखें ट्रेनों की लिस्ट

बिहार से चलने वाली इन 22 ट्रेनों के लिए शुरू हुआ रिजर्वेशन, स्टेशन पर भी मिलेगा टिकट, देखें ट्रेनों की लिस्ट

पटना। कोरोना लॉकडाउन के बीच पिछले चार मई से दूसरे प्रदेशों में फंसे मजदूरों को लेकर लगातार श्रमिक स्पेशल ट्रेनें बिहार आ रही हैं। मिली जानकारी के अनुसार आज 83 ट्रेनें बिहार आ रही हैं जिससे कुल 1,40,000 प्रवासी मजदूर बिहार पहुंचेंगे। आगामी एक जून से भारतीय रेल की ट्रेन सेवाओं की आंशिक बहाली की जा रही है। इस क्रम में रेलवे द्वारा पूरे देश में नियमित ट्रेनों के पैटर्न पर महत्पूर्ण स्टेशनों के लिए 200 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। जिसकी बुकिंग प्रारंभ हो गई है। श्रमिक एक्सप्रेस और 12 मई से चल रही 15 जोड़ी एसी स्पेशल ट्रेनों के अतिरिक्त होंगी। इन 200 ट्रेनों में से 22 जोड़ी ट्रेनें बिहार के अलग-अलग स्टेशनों से खुलेंगी इसके अलावा 9 ट्रेनें बिहार होते हुए दूसरे राज्यों तक जाएगी। रिजर्वेशन काउंटर खोलने के आदेश दे दिये हैं, यानी आज से टिकट खिड़की से यात्री अपना टिकट बुक कर सकते हैं। अबतक जो भी स्पेशल ट्रेनें चल रही थी उसके टिकट की बुकिंग ऑन लाईन हीं हो रही थी लेकिन अब इसमें बदलाव किया गया है।

इन ट्रेनों की पूरी लिस्ट

🔹 01061/01062 लोकमान्य तिलक टर्मिनल दरभंगा पवन एक्सप्रेस

🔹 02295/02296 दानापुर बेंगलुरू संघमित्रा एक्सप्रेस

🔹02392/02391 नई दिल्ली राजगीर श्रमजीवी एक्सप्रेस

🔹 02393/02394 नई दिल्ली राजेन्द्रनगर टर्मिनल संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस

🔹04009/04010 आनंदविहार टर्मिनल बापूधाम मोतिहारी चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस

🔹02791/02792 दानापुर सिकंदराबाद एक्सप्रेस

🔹08183/08184 टाटा-दानापुर एक्सप्रेस

🔹09165/09166 अहमदाबाद दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस

🔹03201/03202 पटना लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस

🔹02553/02554 सहरसा नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस

🔹 02141/02142 लोकमान्य तिलक टर्मिनल -पटना एक्सप्रेस

🔹 02557/02558 मुजफ्फरपुर आनंदविहार टर्मिनल सप्तक्रांति एक्सप्रेस

🔹 05273/05274 रक्सौल आनंदविहार टर्मिनल सत्याग्रह एक्सप्रेस

🔹 04673/04674 अमृतसर जयनगर शहीद एक्सप्रेस

🔹 04649/04650 अमृतसर जयनगर सरयू यमुना एक्सप्रेस

🔹02149/02150 दानापुर पूणे एक्सप्रेस

🔹 02947/02948 अहमहदाबाद- पटना अजीमाबाद एक्सप्रेस

🔹 02213/02214 शालिमार-पटना दुरंतो एक्सप्रेस

🔹 02023/02024 हावड़ा- पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस

🔹02365/02366 पटना- रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस

🔹 09039/09040 बांद्रा टर्मिनल- मुजफ्फरपुर अवध एक्सप्रेस

🔹 02565/02566 दरभंगा – नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांती एक्सप्रेस

बिहार होकर गुजरने वाली स्पेशल ट्रेनें

🔶 02407/02408 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी कर्मभूमि एक्सप्रेस

🔶 02357/02358 अमृतसर’कोलकाता दुर्गियाना एक्सप्रेस

🔶 02801/02802 पुरी – नई दिल्ली पुरूषोत्तम एक्सप्रेस

🔶 05484/05483 दिल्ली- अलीपुरद्वार जं महानंदा एक्सप्रेस

🔶 02307/02308 हावड़ा- जोधपुर/बीकानेर सुपर फास्ट एक्सप्रेस

🔶 02381/02382 हावड़ा नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस

🔶 02303/02304 हावड़ा नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस

🔶 05955/05956 डिबू्रगढ़-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल

🔶 05645/05646 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गुवाहाटी एक्सप्रेस

You may have missed