कोरोना कहर: बिहार में 24 घंटे में कोरोना के मिले 274 नए केस, 1987 हुई मरीजों की संख्या
पटना। कोरोना संक्रमण यानी कोविड-19 से आम लोगों को बचाव को लेकर देशव्यापी लॉकडाउन लागू किया गया है। इससे आम से खास लोग परेशान है। लॉकडाउन में दूसरे प्रदेशों में फंसे प्रवासी लोग अब अपने घर लौट रहे है। जिन्हें प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर बने क्वारेंटिन सेंटरों में रखा जा रहा है। फिर भी कोराेना का कहर अभी तक नहीं रूका है। प्रतिदिन नये-नये मामले सामने आ रहे है। इससे लोगों में दहशत व्याप्त हो गया है। बिहार में कोरोन विकराल रूप लेते जा रहा है। पूरे बिहार से पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के रिकॉर्ड 274 नए केस आए, जिसके बाद बिहार में कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़कर 1987 पहुंच गई है। इससे पहले 15 मई को 48 सोलह मई को 146 17 मई को 142, 18 मई को 103 19 मई को 96 जबकि 20 मई को 197 नए केस आए थे बिहार में प्रवासी श्रमिकों के वापसी के साथ ही इस महामारी का कहर तेजी से बढ़ने लगा है। बिहार में अब तक 55691 सैंपल की जांच हुई है साथ ही 593 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं राज्य में 3 मई के बाद से आए 999 प्रवासी बिहारियों में कोरना वायरस पॉजिटिव पाया गया है सबसे ज्यादा संक्रमण दिल्ली से आए लोगों में है। जिनकी संख्या 296 है, जबकि महाराष्ट्र से आए लोगों में 253 वहीं गुजरात से आए 180 लोगों में यह वायरस पॉजिटिव पाया गया है।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल