पटना। मसौढ़ी में शुक्रवार को कपूरी चौक के पास लोजपा नगर अध्यक्ष विवेक प्रकाश के नेतृत्व में पशुपति कुमार पारस का पुतला दहन किया। इस दौरान मसौढ़ी प्रखंड के तमाम कार्यकतार्ओं ने लोकजनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय नेता चिराग पासवान के नेतृत्व में साथ रहने के प्रति आस्था और विश्वास जताया। साथ ही कहा कि लोकजनशक्ति पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय नेता स्व. रामबिलास पासवान ने जीवन पर्यन्त पार्टी को सींचा है। बनाया है। और असली हकदार चिराग पासवान हैं ।चिराग पासवान के समर्थकों में पशुपति पारस को लेकर जबर्दस्त गुस्सा है. इनका सीधा-सीधा आरोप है कि पारस की अगुवाई में सभी पांचों सांसदों ने पार्टी के साथ गद्दारी की है. लिहाजा आने वाले वक्त में जनता इनको जरूर सबक सिखाएगी.नगर अध्यक्ष विवेक प्रकाश ने बताया किया।ये सब नीतीश कुमार की चाल है।बिहार में बहार है और नीतीश कुमार के पेट में दाँत है।जनता इस बार उनकी सारी करतूत जान गई है।इस बार जनता माफ नहीं करेगी.मौके पर उपस्थित लोजपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी परशुराम पासवान ने बताया कि हमलोग के नेता चिराग पासवान थे है। और रहगें.जिला महासचिव सुनील कुमार रत्न ने बताया कि चिराग पासवान जी को पीठ में खंजर भोकने का काम किया है।बिहार की जनता चिराग पासवान जी के साथ है।और रहेगा इस मौके पर लोजपा के पूर्व विधान सभा प्रत्याशी परशुराम पासवान, प्रखंड अध्यक्ष-रामबाबू राय, नगर अध्यक्ष-विवेक प्रकाश, जिला महासचिव-सुनील पासवान, नगर प्रवक्ता-धिरज कुमार, नगर महासचिव-विनोद कुमार, मनिष ठाकुर, धर्मेन्द्र, सुनील,सुखी,सोनू सैकङो कार्यकतार्ओं उपस्थित रहे।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल