- देशभर में 1215 पीएसए ऑक्सीजन प्लांट कि पीएम केयर्स फंड से मिली है स्वीकृति
पटना: बिहार में पीएम केयर्स फंड से 62 पीएसए आॅक्सीजन प्लांट स्थापित होगा। इसकी स्वीकृति दे दी गई है। देशभर में 1215 पीएम केयर्स फंड से पीएसए ऑक्सीजन प्लांट स्थापित होना है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि देशभर में ऑक्सीजन की उपलब्धता के लिए पीएसए आॅक्सीजन प्लांट लगाया जा रहा है। इस कड़ी में देश भर में पीएम केयर्स फंड से पीएसए ऑक्सीजनप्लांट लगाने की स्वीकृति दी गई है। इसमें से बिहार के विभिन्न जिलों में 62 पीएसए ऑक्सीजनप्लांट लगाने की स्वीकृति दे दी गई है। युद्ध स्तर पर प्लांट लगाने का कार्य किया जाएगा। ताकि जुलाई अंत तक कार्यों को मूर्त रूप दिया जा सके। तीसरी लहर कोरोना के मद्देनजर सभी तैयारियों मूर्त रुप दिया जा रहा है। लगातार सभी तैयारियों की समीक्षा की जा रही है। बिहार में डीआरडीओ, सीएमएसएस हाइट्स प्लांट स्थापित जाएगा। विभिन्न जिलों में बेड की क्षमता के अनुसार 200, 250, 300, 400 500, 1000, व 2000 एलपीएम प्लांट की क्षमता होगी। यह प्लांट सदर अस्पताल व सब डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल स्तर पर होगा। लिपोसोमल एम्फोटेरिसिन-बी कराया जा रहा है उपलब्ध: बिहार के लिए 17 जून को लिपोसोमल एम्फोटेरिसिन-बी की 480 शीशियां आवंटित की गई हैं। अभी तक 8540 लिपोसोमल एम्फोटेरिसिन-बी उपलब्ध कराया गया है। इसके अतिरिक्त परंपरागत एम्फोटेरिसिन-बी की 720 शीशियां भी आवंटित की गई हैं। परंपरागत एम्फोटेरिसिन-बी की 13 जून की 520 शीशियां आवंटित की गई थी।


More Stories
सारण के जलालपुर में डबल मर्डर, रोड के किनारे फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत
मुख्यमंत्री ने सारण जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में की समीक्षा बैठक