दनियावां। पटना। शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग किशोरी के साथ गुरुवार को हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में आरोपित सभी चारों आरोपी अपने गांव से फरार हैं।शुक्रवार को फतुहा डीएसपी के नेतृत्व में थाना अध्यक्ष अरूण कुमार ने चारों आरोपियों के गांव एरई, काजीबीघा और तोप में छापेमारी किया पर कोई भी आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा।वही पीड़िता किशोरी को शुक्रवार को मेडिकल जांच हेतु गर्दनीबाग महिला थाना में बयान होने के बाद गर्दनीबाग हॉस्पिटल में मेडिकल जाँच और पीएमसीएच में जांच कराया गया।पुलिस सूत्रों के अनुसार पीड़ित नाबालिग किशोरी का शनिवार को न्यायालय में 164 का बयान दर्ज कराया जाएगा।गांव में हुई इस घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।ग्रामीणों के अनुसार पुलिस आरोपियों के पक्ष में कार्य कर रही है।घटना के चौबीस घंटे बाद भी एक भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होना इसका प्रमाण है।इस संबंध में पूछे जाने पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार मांझी ने बताया कि पुलिस फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास में है।वहीं स्थानीय गांवो के लोग प्रशासन के इस रवैये से काफी आक्रोशित हैं।गांव के तमाम लोग सभी आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग प्रशासन से कर रहे हैं।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
चोरो ने प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का ताला तोड़कर हजारो रूपये के सामान की चोरी
कार्यपालक सहायकों को जुमला दिखाकर ठग रही बीपीएसएम, कार्यपालक सहायकों ने कहा- मांगें पुरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन