बिहटा। पटना। बिहटा थाना क्षेत्र के अमहारा गांव पैतृक संपत्ति के विवाद में जमकर मारपीट एवं गोलीबारी हुई। गोलीबारी से दूसरे पक्ष के परिवार में कोहराम मच गया ।वही गांव में भी दहशत का माहौल कायम हो गयी। हालकि गोलीबारी में किसी की हताहत की सूचना नही है ।घटना की सूचना पर बिहटा पुलिस ने पंहुच चार लोगों को गिरफ्तार कर एक लाइसेंसी पिस्टल एवं पांच जिंदा कारतूस को जप्त किया ।गिरफ्तार आरोपी की पहचान अमहारा निवासी ओम प्रकाश सिंह तथा उनके दामाद बिहटा के दिलावरपुर निवासी राकेश शर्मा,पटना के आशियाना नगर निवासी विकास कुमार ,कंकड़बाग निवासी अशोक कुमार के रूप में की जा रही है ।इस संबंध में अमहारा निवासी सतेन्द्र नारायण सिंह की ज्ञानति देवी ने बिहटा थाना में लिखित आवेदन दर्ज करवाते हुए पूरे परिवार की हत्या कर पैतृक संपत्ति हड़पने का आरोप लगायी है।पीड़ित ज्ञानति देवी का कहना था कि वे अपराह्न में अपनी पुत्री से साथ घर मे बैठी थी ।इस दौरान भैसुर ओम प्रकाश सिंह तथा उनके दामाद बिहटा के दिलावरपुर निवासी राकेश शर्मा,पटना के आशियाना नगर निवासी विकास कुमार ,कंकड़बाग निवासी अशोक कुमार चारो लोगो पैतृक संपत्ति को लेकर विवाद करने लगे ।जिसका विरोध करने पर पिस्टल से फायरिंग कर मारपीट करते हुए मेरी और बेटी से सोने का चेन एवं मंगलसूत्र छीन लिया ।वही इस संबंध में बिहटा थाना अध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने बताया कि अमहरा गांव निवासी ज्ञानती देवी के तरफ से संपत्ति को लेकर मारपीट एवं गोलीबारी का आवेदन मिला था जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नामजद 4 लोगों को गिरफ्तार किया है साथ ही एक पिस्टल एवं पांच जिंदा गोली भी बरामद किया है फिलहाल चारों गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
चोरो ने प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का ताला तोड़कर हजारो रूपये के सामान की चोरी
कार्यपालक सहायकों को जुमला दिखाकर ठग रही बीपीएसएम, कार्यपालक सहायकों ने कहा- मांगें पुरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन