बिहटा। पटना। बिहटा प्रखंड के कुजवा गांव के एक मजदूर परिवार का बेटा रेमण भास्कर ने दरोगा की परीक्षा में सफलता पाकर परिजनों के अलावा बिहटा के कुजवा गांव की मान- सम्मान बढाया । दरोगा अभ्यथीर्यो का रिजल्ट जारी होते ही कुजवा के रेमण भास्कर के पिता रमेश रविदास एवं माता लीलावती देवी का परिवार समेत पूरा गांव झूम उठा । रेमण भास्कर ने अपनी सेल्फ स्टडी से प्रथम बार मे ही दारोगा बन गये । गरीब परिवार में रहने के बाद भी अपने छोटा भाई श्रमेश भास्कर एवं एक छोटी बहन जीवन्ती कुमारी ने भी अपनी कठिन मेहनत से बिहार लोक सेवा की तैयारी कर अपनी मुकाम तक पहुचने की प्रयास में है । रेमण भास्कर ने बताया कि मेरा उदेश्य हैकि भाई एवं बहन को बीपीएससी क्वालिफाई करना है । वहीं सफलता मिलने के बाद शुक्रवार को राजद नेता राम प्रवेश यादव ने अपने समर्थकों के साथ कुजवा गांव पहुचकर रेमण भास्कर को अंग वस्त्र एवं फूलों की गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। राजद नेता राम प्रवेश यादव ने गांव के नवयुवकों को प्रोत्साहित करते हुये कहा कि शिक्षा के विकास से ही परिवार एवं देश तरक्की करेगी । वहीं इस मौके पर मिथिलेश कुमार, राम लखन राम , वीरेन्द्र भास्कर, अक्षय राम ,जे पी, पवन कुमार, मुन्ना कुमार, सोनाधारी ने भाग।


More Stories
कार्यपालक सहायकों को जुमला दिखाकर ठग रही बीपीएसएम, कार्यपालक सहायकों ने कहा- मांगें पुरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन
कार्यपालक सहायकों ने राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग को ले शहर में निकला कैंडल मार्च, नीतीश सरकर के खिलाफ की नारेबाजी
कार्यपालक सहायकों ने दूसरे दिन भी कार्यपालक सहायकों ने काला पट्टी बांधकर किया कार्य, आंदेलन को सामाजिक व राजनैतिक दलों का मिल रहा समर्थन, कहा- कार्यपालक सहायकों की मांगें जायज, सरकार जल्द पूरी करें मांग