बिहटा। पटना। बिहटा प्रखंड के कुजवा गांव के एक मजदूर परिवार का बेटा रेमण भास्कर ने दरोगा की परीक्षा में सफलता पाकर परिजनों के अलावा बिहटा के कुजवा गांव की मान- सम्मान बढाया । दरोगा अभ्यथीर्यो का रिजल्ट जारी होते ही कुजवा के रेमण भास्कर के पिता रमेश रविदास एवं माता लीलावती देवी का परिवार समेत पूरा गांव झूम उठा । रेमण भास्कर ने अपनी सेल्फ स्टडी से प्रथम बार मे ही दारोगा बन गये । गरीब परिवार में रहने के बाद भी अपने छोटा भाई श्रमेश भास्कर एवं एक छोटी बहन जीवन्ती कुमारी ने भी अपनी कठिन मेहनत से बिहार लोक सेवा की तैयारी कर अपनी मुकाम तक पहुचने की प्रयास में है । रेमण भास्कर ने बताया कि मेरा उदेश्य हैकि भाई एवं बहन को बीपीएससी क्वालिफाई करना है । वहीं सफलता मिलने के बाद शुक्रवार को राजद नेता राम प्रवेश यादव ने अपने समर्थकों के साथ कुजवा गांव पहुचकर रेमण भास्कर को अंग वस्त्र एवं फूलों की गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। राजद नेता राम प्रवेश यादव ने गांव के नवयुवकों को प्रोत्साहित करते हुये कहा कि शिक्षा के विकास से ही परिवार एवं देश तरक्की करेगी । वहीं इस मौके पर मिथिलेश कुमार, राम लखन राम , वीरेन्द्र भास्कर, अक्षय राम ,जे पी, पवन कुमार, मुन्ना कुमार, सोनाधारी ने भाग।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल