बिहटा। पटना। शुक्रवार को गोपालगंज में तैनात बिहटा के 9 वी वाहिनी एनडीआरएफ टीम को प्रशासन द्वारा 12 से 13 लोगों को सिधवलिया प्रखंड के बंजरिया गांव के पास गंडक नदी में फंसे होने की सूचना मिली सूचना प्राप्त होते ही टीम कमांडर निरीक्षक मोहम्मद साजिद के नेतृत्व में एक टीम जो कि गोपालगंज में मौनसून पूर्व तैनात थी बिना समय गवाएं घटनास्थल पर पहुंची घटनास्थल पर पता चला कि गंडक नदी में 12 से 13 यक्ति नाव से नदी पार करने के क्रम मे नाव पलटने के कारण वे सभी खुद को बचाने के लिए पेड़ो पर चढ गए । भयक्रांत होकर मदद के लिए वे लोग चिल्ला- चिल्ला कर गुहार लगा रहे थे। ऐसे में एनडीआरएफ के बचावकर्मी देवदूत के रूप में उनके पास पहुंचे। निरीक्षक मोहम्मद साजिद के नेतृत्व में एनडीआरएफ की टीम ऑपरेशन चलाकर उन सभी लोगों को रेस्क्यू बोट की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला। एनडीआरएफ का यह सफल आॅपरेशन समाप्त हुआ बचाये गए सभी लोगों की पहचान इस प्रकार की गई। इस सफल ऑपरेशन के बाद जिलाधिकारी गोपालगंज ने संतोष व्यक्त करते हुए एनडीआरएफ टीम की व्यवसायिक निपुणता की सराहना की। कमांडेंट श्री विजय सिन्हा ने बताया कि एनडीआरएफ के 10 टीमें बिहार राज्य के विभिन्न जिलों में मुस्तैदी से तैनात है। टीमों के बचावकर्मी बाढ़ प्रभावित लोगों को मदद करने के लिए सदैव तैयार है।


More Stories
सारण के जलालपुर में डबल मर्डर, रोड के किनारे फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत
मुख्यमंत्री ने सारण जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में की समीक्षा बैठक