नौबतपुर। पटना। बिहार दरोगा का परिणाम आने के बाद इस बार पटना ग्रामीण इलाके से कई अभ्यर्थियों ने अपना परचम लगाया है ।अगर बात करे मध्यमवर्ग परिवार इस बार काफी आगे देखने को मिला।वही पटना जिले के नौबतपुर प्रखंड के छोटी टेंगरैला गांव के स्व अरुण कुमार का परिवार खुशी से झूम उठा । उनके पुत्र उत्तम कुमार ने पहले प्रयास में दारोगा परीक्षा में सफलता हासिल की। उत्तम ने सेल्फ स्टडी व अपने कठिन संघर्ष से इस मुकाम को हासिल किया है । उसकी सफलता की सूचना जैसे ही गांव में मिली परिवार को बधाई देने वालों का तांता लग गया । वही मां अमृता देवी ने बेटे का मुंह मीठा कराया । वही उत्तम ने बताया कि इस परीक्षा के लिये उसने सेल्फ स्टडी से तैयारी की थी।वही उत्तम ने माता पिता, चाचा ,चाची सहित पूरे गाँव को सफलता का श्रेय देते हुए सभी का शुक्रिया भी किया ।वही उत्तम ने आज के युवाओं के बारे में कहा कि अपने लक्ष्य के प्रति जागरूक और तैयार रहें और उस पर ही फोकस करें तभी सफलता हाथ लगेगी मैंने भी अपने लक्ष्य को हमेशा से आगे रखा और आज मैं इस सफलता तक पहुंचा हूं वही सफलता मिलने के बाद गांव के लोग भी उनके घर पहुंचकर बधाई देने में आ रहे हैं।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल