नौबतपुर। पटना। बिहार दरोगा का परिणाम आने के बाद इस बार पटना ग्रामीण इलाके से कई अभ्यर्थियों ने अपना परचम लगाया है ।अगर बात करे मध्यमवर्ग परिवार इस बार काफी आगे देखने को मिला।वही पटना जिले के नौबतपुर प्रखंड के छोटी टेंगरैला गांव के स्व अरुण कुमार का परिवार खुशी से झूम उठा । उनके पुत्र उत्तम कुमार ने पहले प्रयास में दारोगा परीक्षा में सफलता हासिल की। उत्तम ने सेल्फ स्टडी व अपने कठिन संघर्ष से इस मुकाम को हासिल किया है । उसकी सफलता की सूचना जैसे ही गांव में मिली परिवार को बधाई देने वालों का तांता लग गया । वही मां अमृता देवी ने बेटे का मुंह मीठा कराया । वही उत्तम ने बताया कि इस परीक्षा के लिये उसने सेल्फ स्टडी से तैयारी की थी।वही उत्तम ने माता पिता, चाचा ,चाची सहित पूरे गाँव को सफलता का श्रेय देते हुए सभी का शुक्रिया भी किया ।वही उत्तम ने आज के युवाओं के बारे में कहा कि अपने लक्ष्य के प्रति जागरूक और तैयार रहें और उस पर ही फोकस करें तभी सफलता हाथ लगेगी मैंने भी अपने लक्ष्य को हमेशा से आगे रखा और आज मैं इस सफलता तक पहुंचा हूं वही सफलता मिलने के बाद गांव के लोग भी उनके घर पहुंचकर बधाई देने में आ रहे हैं।


More Stories
सारण के जलालपुर में डबल मर्डर, रोड के किनारे फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस
सारण में 37.92 लाख आबादी को खिलायी जायेगी फाइलेरिया से बचाव की दवा: डॉ दिलीप
एनक्वास प्रमाणीकरण से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर क्षेत्र के लोगों को मिलेगी बेहतर चिकित्सा सुविधाएं