बाढ़। पटना। संयुक्त राष्ट्र संघ से संबद्धता प्राप्त संस्थान डब्लू ए सी पिपुल कॉउंसलिंग(डब्लू ए सी ग्लोबल ह्यूमन राइट्स फाउंडेशन) ने विगत 1 वर्ष की अवधि के अंतर्गत कोरोना महामारी में जन जागरण कोरोना पीड़ितों के मनोबल को बढ़ाने के विविध प्रयास जीवन विज्ञान प्रेक्षा ध्यान और यौगिक क्रियाओं से समाज को जोड़ने का उपक्रम तथा विभिन्न संगठनों के सहयोग से मास्क सेनेटाइजर वितरण आदि कार्यों में अधिकतम दिलचस्पी एवं सहभागिता के लिए संभावना सुरभि राष्ट्रीय मासिक पत्रिका के संपादक तथा अहिंसा प्रशिक्षण केंद्र बाढ़ के प्रधान प्रशिक्षक प्रो० साधु शरण सिंह सुमन तथा भारत विकास परिषद के बाढ़ शाखा अध्यक्ष तथा पूर्व प्रधानाध्यापक सत्येंद्र प्रसाद सिंह को फ्रंटलाइन वारियर आॅनर से नवाजा है। संस्थान द्वारा भेजे गए सम्मान पत्र को मुखिया संतोष सिंह ने प्रदान किया। आज रामनगर करारी कछार के लोकप्रिय युवा मुखिया संतोष सिंह के कार्यालय कक्ष में एक सम्मान समारोह आयोजित कर दोनों को सम्मानित किया गया इस अवसर पर मुखिया संतोष सिंह ने गत वर्ष क्वारंटाइन सेंटरों पर इनके द्वारा आयोजित प्रायोगिक शिविर तथा अन्य सेवाओं का उल्लेख किया इस अवसर पर समारोह की अध्यक्षता करते पूर्व पुलिस अधिकारी देवेंद्र सिंह ने मुखिया संतोष सिंह की सेवाओं के लिए उन्हें अंगवस्त्रम तथा साहित्य भेंट कर सम्मानित किया इस अवसर पर प्रो० साधु शरण सिंह सुमन तथा सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने सम्मान प्रदान करने वाली संस्था का आभार ज्ञापन किया वक्ताओं ने अभी भी कोरोना महामारी से बचने के लिए अधिकतम टीकाकरण मास्क का अनिवार्य रूप से प्रयोग तथा 2 गज की दूरी को जरूरी बताया आभार ज्ञापन आकाश कुमार शर्मा ने किया।


More Stories
कार्यपालक सहायकों को जुमला दिखाकर ठग रही बीपीएसएम, कार्यपालक सहायकों ने कहा- मांगें पुरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन
कार्यपालक सहायकों ने राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग को ले शहर में निकला कैंडल मार्च, नीतीश सरकर के खिलाफ की नारेबाजी
कार्यपालक सहायकों ने दूसरे दिन भी कार्यपालक सहायकों ने काला पट्टी बांधकर किया कार्य, आंदेलन को सामाजिक व राजनैतिक दलों का मिल रहा समर्थन, कहा- कार्यपालक सहायकों की मांगें जायज, सरकार जल्द पूरी करें मांग