अरवल। (बिहार)। कोरोना काल में महामारी से बचने के लिए जहां लोग एक दूसरे से दूरियां बना रहे है, लॉक डाउन में लोगो को घर से निकले में भी सोचना पड़ रहा हैं। लोगों को कोई से मिला भी हों तो काफी परेशानी हो रही हैं, वही अरवल विधायक कामरेड महानंद सिंह अपने क्षेत्र के जनता को इस महामारी में भी हर सुख दुख में साथ देने के लिए पटना को छोड़ कर रात दिन अरवल में कैंप किए हुए हैं, इतना ही नहीं क्षेत्र में चलते चलते भी आम जनता को समस्या को हल करते दिख रहे हैं, कुछ इसी तरह कि बाक्या करपी प्रखंड के ग्राम वंभई में देखने को मिला।दो युवक अपने हाथ में कुछ कागजात लेकर पहुचा और कहा मुझे नौकरी में देने वाले कागज में आप का हस्ताक्षर की जरूर हैं, विधायक ने तुरंत पैकेट से कलम निकाल कर खड़े खड़े हस्ताक्षर कर मुहर लगा दिये। दोनों युवक ने भी विधायक के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि विधायक हो तो महानंद सिंह जैसा। इस काम के लिए मुझे अरवल जाना पड़ता जो आसानी से घर ही हो गया। अगर कोरोना काल की बात किया जाए, तो जहां जनप्रतिनिधियो को लापता का पोस्टर चिपका रहे थे, वहीं अरवल विधायक कामरेड महानंद सिंह क्षेत्र में जमें रहकर लोगों हर दुख में साथ थे। अस्पताल हो या पोस्टमार्टम हाउस सभी जगह खड़े नजर आते थे।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल