कलेर। पटना। कौन कहता है, कि आसमां में सुराख नहीं होते तबीयत से एक पत्थर तो उछालो यारों, जी हां यह युक्ति को सत्य कर दिखलाया है परासी थाने में पदस्थापित महिला कांस्टेबल चंद्रप्रभा ने जिन्होंने हाल ही में आए दरोगा के रिजल्ट में अपने जीत का परचम लहराया और सिपाही से दरोगा तक का सफर तय कर ली बताते चलें कि महिला कांस्टेबल चंद्रप्रभा परासी थाना में महिला कांस्टेबल के पद पर तैनात थी ,थानाध्यक्ष द्वारा उन्हें थाना मैनेजर के पद संभालने का जिम्मेवारी दी थी और उन्होंने थाना मैनेजर की पद भी बखूबी निभाई हालांकि उन्होंने महिला कांस्टेबल होते हुए भी अपना महत्व कांक्षा को मरने नहीं दिया और अनवरत ऊंची उड़ान भरने की ललक उनके दिल में बनी रही जिसका प्रतिफल यह हुआ कि हाल ही में आए दरोगा के रिजल्ट में उन्होंने जीत का परचम लहरा कर एक बार लोगों को चौंका दिया हालांकि उक्त महिला कांस्टेबल का दरोगा का रिजल्ट निकलते ही अरवल पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने ढेर सारी बधाई दी है उन्होंने कहा है, कि चंद्रप्रभा मानो जिले की पुलिस के लिए प्रेरणा का स्रोत है, खासकर महिला होते हुए उन्होंने अपने जज्बात और ललित को जिंदा रखा और अंतत: उन्हें सफलता मिली उक्त महिला कांस्टेबल से लोगों को प्रेरणा लेने की जरूरत है, लकी चंद्रप्रभा ने इस संबंध में पूछे जाने पर बताया कि हमारी बचपन से ललक थी कि हम कुछ बेहतर करें हालांकि महिला कांस्टेबल के पद पर तैनात हो गए थे, लेकिन अनवरत प्रयासरत रहते थे और उसी का प्रतिफल है कि आज हमें यह मुकाम हासिल हुआ हालांकि उन्होंने अरवल पुलिस अधीक्षक व जिले के सभी पुलिस कर्मियों को भी बधाई दी है ,उन्होंने कहा कि शिखर पर हमेशा पद रिक्त होता है इसलिए मनुष्य को परिश्रम से पीछे नहीं हटना चाहिए और परिश्रम के बूते ही तमाम प्रकार की मुकाम हासिल हो सकती है ,और इसी को मैं प्रेरणा समझकर निरंतर आगे बढ़ता रहा और मैं इस मुकाम पर पहुंचा।


More Stories
कार्यपालक सहायकों को जुमला दिखाकर ठग रही बीपीएसएम, कार्यपालक सहायकों ने कहा- मांगें पुरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन
कार्यपालक सहायकों ने राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग को ले शहर में निकला कैंडल मार्च, नीतीश सरकर के खिलाफ की नारेबाजी
कार्यपालक सहायकों ने दूसरे दिन भी कार्यपालक सहायकों ने काला पट्टी बांधकर किया कार्य, आंदेलन को सामाजिक व राजनैतिक दलों का मिल रहा समर्थन, कहा- कार्यपालक सहायकों की मांगें जायज, सरकार जल्द पूरी करें मांग