नयी दिल्ली, (एजेंसी)। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने शनिवार को एक बार फिर से गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राज्य में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा की। इससे पहले राज्यपाल धनखड़ ने गुरुवार को गृह मंत्री से मुलाकात की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राज्यपाल धनखड़ ने बंगाल में जारी हिंसा का जिक्र किया और सभी से शांति बनाए रखने की अपील की। गृह मंत्री से मुलाकात के बाद राज्यपाल धनखड़ ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत की। जिसमें उन्होंने विधानसभा चुनाव के बाद हिंसा प्रभावित इलाकों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जब मैंने चुनाव के बाद हुई हिंसा से प्रभावित इलाकों का दौरा किया तो वो मेरे लिए काफी कष्टदायक था। देश ने चुनाव के बाद ऐसी हिंसा कभी नहीं देखी गई है।
उन्होंने कहा कि विरोधी मतों के साथ इसलिए हिंसा हो रही है क्योंकि उन्होंने अपनी मर्जी से मतदान करने की हिम्मत कैसे की। इसके लिए उन्हें दंडित किया जा रहा है। गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस की जीत हुई है। जबकि भाजपा 75 सीटें ही जीत पाने में कामयाब हो सकी। जिसके बाद से प्रदेश में राजनीतिक हिंसा जारी है। कुछ वक्त पहले बंगाल में विपक्ष के नेता और ममता बनर्जी को हराकर नंदीग्राम से विधायक बने शुभेंदु अधिकारी ने राज्यपाल धनखड़ से प्रदेश में हो रही हिंसा और बलात्कार के मामलों को लेकर मुलाकात की थी।


More Stories
यह तो संविधान का अपमान भी है
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली