अखिल भारतीय पान महासंघ ने बिहार में जातिये संगठन का किया विस्तार, जिला अध्यक्षाें को किया मनोनित, देंखे सूची
बिहार की राजनीति में जातिवाद का तिलिस्म !
कशिश भारती की रिपोर्ट:
पटना। देश में कोरोना वायरस यानी कोविड-19 वैश्विक महामारी को लेकर देशव्यापी लॉकडाउन लागू है। लॉकडाउन के बाद देश में पहला चुनाव बिहार में होना है। इस बीच सभी सामाजिक, जातिये एवं राजनैतिक संगठन वोट बैंक एवं अपने समुदाय के लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर जोड़ने में लगे हुए है। साथ ही जातीय संगठन भी अपनी जोड़ आजमाईस कर रहे है। लेकिन बिहार चुनाव में सबसे ज्यादा जिस पर नजर होगी तो वो है, प्रमुख चुनावी मुद्दा। कोरोना संकटकाल में सबसे बड़ा मुद्दा तो मजदूरों का पलायन ही है। लेकिन सवाल ये है क्या बिहार की राजनीति में मजदूरों के पलायन का मुद्दा इस बार जातीय राजनीति का तिलिस्म तोड़ पाएगा!
इसी कोराेना काल में बिहार के जातिय संगठन भी अपनी मजबूती के साथ खड़ा होने को तैयार है। कई संगठन तो दमदार मजबूती के लिए कोरोना लॉकडाउन में ही संगठन की मजबूती एवं एकता का प्रदर्शित करने के लिए सभी जिलाें में अध्यक्षों को मनोनित करते हुए कमिटी के विस्तार में जूट गई है। इस बीच अखिल भारतीय पान महासंघ ने सभी जिलों में संगठन का विस्तार करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष, जिलाध्यक्ष एवं युवा प्रकोष्ट के जिलाध्यक्ष मनोनित किया है। संघ प्रमुख आईपी गुप्ता ने प्रदेश कमिटी का भी विस्तार करते हुए महासंघ का प्रदेश उपाध्यक्ष अजय कुमा तांती, किश्टो ताँती को मनोनित किया है। तो आइए जानते है अखिल भारतीय पान महासंघ प्रमुख आईपी गुप्ता ने किस जिले में किसके हाथों में संगठन की जिम्मेवारी सौपी है:-
जिला का नाम मनोनित जिलाध्यक्ष व युवा अध्यक्ष का नाम एवं मोबाइल नंबर
नावादा मुन्ना ताँती (9608018410)
गोपालगंज डॉ बिरेन्द्र प्रसाद
वैशाली दसई दास (9939693946)
शेखपुरा जितेंद्र कुमार, मुखिया ( 9304846189),अभिनन्दन कुमार (6201512404 )
जमुई शम्भू ताँती, अधिवक्ता (7739122811)
गया सुरेश प्रसाद (9234899985)
सहरसा सुमन पान (8434581440),
लखीसराय सुधीर कुमार ( 6202346059) को युवा जिला अध्यक्ष
अररिया डॉ. आर एन भारती ( 77828 33655)
सुपौल महेंद्र ताँती (9199585431)
समस्तीपुर सत्यनारायण दास (8789137606)
मोतिहारी हरिहर दास (6206260851)
बक्सर अजय कुमार (6202 685 729)
आरा संतोष प्रसाद (9576947709)
मुजफ्फरपुर उमेश कुमार दास ( 99314 74902)
छपरा मंटू प्रसाद (74882 61428) को युवा जिला अध्यक्ष
बिहारशरीफ रमेश कुमार पान (9304065089) को युवा जिला अध्यक्ष


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल