बिहार: मोकामा टाल क्षेत्र में महादलित दो युवक की पीट-पीटकर नृशंस हत्या, महादलित समुदाय में भारी आक्रोश
पटना। कोरोना वायरस को लेकर लगाये गए लाॅक डाउन में भी अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है, या यूं कहें कि ख्पुलेआम तांडव कर रहे है। न्याय के साथ विकास एवं कानून के राज का दावा करने वाले नीतीश सरकार में अपराधियों की बहार है। छपरा में महादलित प्रॉपटी डीलर की हत्या के बाद अब मोकामा टाल क्षेत्र में महादलित दो युवकों की पीट-पीटकर नृशंस हत्या करने का मामला सामने आया है। इस हत्या के बाद महादलित समुदाय के लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार घटना मोकामा टाल क्षेत्र की है, जहां अपराधियों ने मोकामा टाल क्षेत्र के घोसवरी के मधवा खंदा में गला दबाकर और पीट -पीट कर दो महादलित युवकों की नृशंस हत्या कर दी । दोहरे हत्या की यह घटना मध्य रात्रि की है। ग्रामीणों को हत्या की इस घटना की खबर अहले सुबह में मिली। बताया जा रहा है कि रामनगर मुसहरी निवासी देवव्रत मांझी और सोल्जर मांझी को मध्य रात्रि बेरहमी से लाठी-डंडे से पीट-पीट कर मौत की नींद सुला दी गयी। दोनों युवक दैनिक मजदूरी कर अपने परिवार की परविश करता था। हत्या की इस घटना के बाद महादलित समुदाय में भारी आक्रोश है और मांझी समुदाय से आने वाले दोनों मृत युवकों की बॉडी ग्रामीण उठाने नहीं दे रहे हैं। ग्रामीण अपराधियों की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग कर रहे हैं। फिलहाल डबल मर्डर की इस घटना का कारण साफ नहीं हो पाया है। इस वारदात के बाद घटना स्थल पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। मौके पर पहुंच कर घोसवरी पुलिस ने गहन तफ्तीश शुरु कर दी है। दोहरे हत्या की इस वारदात से पूरा इलाका सिहर उठा है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
चोरो ने प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का ताला तोड़कर हजारो रूपये के सामान की चोरी
कार्यपालक सहायकों को जुमला दिखाकर ठग रही बीपीएसएम, कार्यपालक सहायकों ने कहा- मांगें पुरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन