कोरोना अपडेट: बिहार में ऑनलॉक 1.0 शुरू, 15 जून से बंद होंगे प्रखंडस्तरीय क्वारंटाइन सेंटर
पटना। बिहार में नीतीश सरकार ने लॉकडाउन के पांचवे चरण का एलान कर दी है। लॉकडाउन के पांचवें चरण यानी अनलॉक 1.0 के दौरान आम लोगों को किन नियमों का पालन करना होगा, इसको लेकर राज्य सरकार ने गाइडलाइंस जारी कर दी है। सरकार ने कोरोना वायरस यानी कोविड-19 की प्रभावी तरीके से रोकथाम के लिए प्रखंड स्तर पर बनाए गए क्वारंटाइन सेंटरों को लेकर भी बड़ा ऐलान किया है। सरकार ने कहा है कि 15 जून से ब्लॉक लेवल पर बने सभी क्वारंटाइन सेंटर बंद कर दिए जाएंगे। बिहार में देश के अन्य राज्यों से लौटकर आ रहे प्रवासी मजदूरों को ठहराने के लिए सरकार ने प्रखंडस्तर पर ऐसे क्वारंटाइन सेंटर बनाने के आदेश दिए थे। अब जबकि लॉकडाउन के पांचवें चरण में कई पाबंदियां हटा ली गई हैं, ऐसे में बिहार सरकार द्वारा ब्लॉक लेवल क्वारंटाइन सेंटर बंद करने का फैसला महत्वपूर्ण है।


More Stories
कार्यपालक सहायकों को जुमला दिखाकर ठग रही बीपीएसएम, कार्यपालक सहायकों ने कहा- मांगें पुरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन
कार्यपालक सहायकों ने राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग को ले शहर में निकला कैंडल मार्च, नीतीश सरकर के खिलाफ की नारेबाजी
कार्यपालक सहायकों ने दूसरे दिन भी कार्यपालक सहायकों ने काला पट्टी बांधकर किया कार्य, आंदेलन को सामाजिक व राजनैतिक दलों का मिल रहा समर्थन, कहा- कार्यपालक सहायकों की मांगें जायज, सरकार जल्द पूरी करें मांग