पटना डीएम लॉकडाउन के पांचवे चरण का जारी किया गाइडलाइन, सभी दुकानें हर दिन खोली जा सकेंगी
बिहार सरकार द्वारा लागू किये गये पांचवे चरण के लॉकडाउन के आलोक में पटना में अनलॉक 1.0 के गाइडलाइन लॉकडाउन के पांचवें चरण के तहत राजधानी पटना के डीएम ने रविवार की देर शाम अनलॉक 1.0 के आदेश जारी किए। इसके तहत डीएम ने दुकानों पर सप्ताह में 3 दिन की बंदिश हटा दी है. डीएम ने अपने आदेश में कहा है कि कल से सभी दुकानों हर दिन खोली जा सकेंगी. साथ ही इनके बंद करने का समय भी अब बदल गया है. डीएम के आदेश के मुताबिक पटना में अब सभी दुकानों को शाम 6 की जगह रात 9 बजे तक खोला जा सकेगा. रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक राजधानी पटना में किसी भी तरह की गतिविधि पर रोक लागू रहेगी. पटना डीएम ने अपने इस आदेश में सरकारी और निजी दफ्तरों को खोलने को लेकर भी निर्देश दिए हैं. डीएम के आदेश में कहा गया है कि राजधानी में निजी और सरकारी दफ्तर अब पूरी तरह से खोले जा सकेंगे. लॉकडाउन 4 की तरह आम लोगों को होटल से खाना लेकर आने की छूट रहेगी. वहीं, होम डिलीवरी की सुविधा भी लोगों को मिलती रहेगी. डीएम ने अपने आदेश में कंटेनमेंट जोन में किसी तरह की छूट नहीं देने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के मद्देनजर राजधानी में कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए इलाकों में किसी भी तरह की गतिविधि पर पूरी तरह से रोक रहेगी.


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल