राष्ट्रनायक न्यूज।
सुपौल (बिहार)। कोरोना प्रोटोकॉल का पालन अस्पताल में हो रहा या नहीं इसको लेकर एसडीएम एस जेड हसन, त्रिवेणीगंज अनुमंडल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल अस्पताल अपने कारनामों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। आपको बताते चलें वैश्विक महामारी कोविड 19 के बढ़ते संक्रमण के खतरे को ध्यान में रखकर अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज द्वारा बुनियादी केंद्र में कोविड केयर संचालित किया जा रहा है। जो कागज पर तो चौबीस घंटा संचालित है लेकिन हकीकत कुछ औऱ ही है। कोविड केयर सेंटर में सिर्फ़ नर्स ही ड्यूटी करती है जबकि चिकित्सक यहां अपने सुविधानुकूल ड्यूटी करते हैं अस्पताल के ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक न के बराबर ही आते है। आश्चर्य की बात तो यह है कि इस केयर सेंटर में लगे एम्बुलेंस का ड्राईवर डाक्टर की जगह कुर्सी पर बैठ कर ड्यूटी बजाता है। वहीं कैमरे पर नजर पङती है तो दबंगई से भी बाज नहीं आता है। एसडीएम ने अस्पताल का जायजा लेकर व्यवस्था का हाल जाना वहीं इस मामलें पर उन्होंने जांच की बात कही।
एसडीओ शेख़ जेड हसन, त्रिवेणीगंज
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
सारण के 318 पंचायत में 6 लाख की लागत से बनना है पुस्तकालय, मुखिया नहीं ले रहे है रूची, अबतक नहीं खुला एक भी पुस्तकालय
15वीं वित्त आयोग ने 318 ग्राम पंचायतों के 1807 गांव के विकास को ले भेजा 32.28 करोड़, स्वच्छता, पेयजल व गली-नाली के लिए किये जाएंगे खर्च