- पुलिस ने रजौली जांच चौकी पर गांजे लदे ट्रक को जांच के क्रम में किया जप्त
राष्ट्रनायक न्यूज।
नवादा (बिहार)। नवादा में उत्पाद विभाग को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने करीब 1100 किलो गांजा बरामद किया है । इसकी कीमत करीब डेढ़ करोड़ आंकी गई है। यह कार्रवाई झारखंड सीमा से सटे नवादा के रजौली समेकित जांच चौकी पर वाहन जांच के दौरान की गई है। पुलिस ने इस मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
1100 किलो गांजा बरामद : चेकिंग के दौरान गांजे की खेप बरामद किया गया । बताया जा रहा है कि गांजे की खेप ओडिशा से पटना के समीप जेठली ले जाई जा रही थी। उत्पाद विभाग की टीम गत रात रजौली समेकित जांच चौकी पर वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी झारखंड की ओर से आ रहे मिनी ट्रक को रुकने का इशारा किया। इस मिनी ट्रक पर प्याज लदा था। शक के आधार पर पूरे ट्रक को खाली कराकर जांच गयी तो इसमें गांजे के पैकेट को प्याज के बीच छुपाया गया था । प्याज के बोरे के नीचे से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया। पुलिस गिरफ्त में दो गांजा तस्करपुलिस गिरफ्त में दो गांजा तस्कर”मद्य निषेध अभियान के तहत झारखंड से आने वाले हर छोटे बड़े वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी दौरान वाहन संख्या बीआर 21जी ए 0963 को जांच के लिए रोका गया, जिसके बाद पाया गया कि उक्त ट्रक में प्याज लोड है। शक के आधार पर पूरे ट्रक को खाली कराया गया, तो देखा कि गांजे के पैकेट को प्याज के बीच छुपाया गया था।
बता दें कि पुलिस ने मौके से दो धंधेबाजों को भी गिरफ्तार कर लिया है। धंधेबाजों की पहचान वैशाली जिले के विदुपुर थाना क्षेत्र के चेकोसन निवासी मिथिलेश पासवान और संतोष पासवान के रूप में की गई है। गिरफ्तार दोनों कारोबारियों ने बताया कि गांजा को ओडिशा से लोड किया था, जिसे पटना पहुंचाना था। दोनों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। जांच के दौरान उत्पाद विभाग, सैप और होमगार्ड्स के जवान उपस्थित थे।


More Stories
छपरा में दोहरा हत्याकांड: गोदरेज शोरूम के संचालक अमरेन्द्र सिंह व उनके चचेरे भाई को गोली मारकर हत्या
सारण के जलालपुर में डबल मर्डर, रोड के किनारे फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस
स्वचालित मौसम स्टेशनका किया गया शुभारंभ