पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में पांच एजेंडों पर मुहर लगी। मंत्रिपरिषद की बैठक में सभी मंत्री वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे। कैबिनेट की बैठक में इन्वेस्टिगेशन मॉनिटरिंग सेल के लिए एक एसपी, 7 डीएसपी समेत 61 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई। इसके अलावा पीएचईडी द्वारा संचालित नल-जल योजना के रख-रखाव के लिए नियम की स्वीकृति दी गई। वहीं बाल हृदय योजना में निर्धारित परिवहन की राशि में संशोधन की मंजूरी भी कैबिनेट ने दी है। कैबिनेट मीटिंग से पहले राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की 76वीं में बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बैंक उन योजनाओं में प्राथमिकता पर ऋण दें जिनकी गारंटी राज्य सरकार दे रही है। सीएम नीतीश ने कहा कि सरकार की योजनाएं तभी सफल होंगी जब बैंक ऋण देंगे। सीएम ने बैंकों को चेताया कि राज्य में सीडी रेश्यो को और बेहतर करें।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल