Indian Idol 11 Winner: जूता पॉलिश करने वाले सनी हिंदुस्तानी ने जीता खिताब, 25 लाख के साथ मिली कार
मशहूर सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल 11 का खिताब सनी हिन्दुस्तानी ने जीत लिया है। उन्हें ट्रॉफी के साथ-साथ 25 लाख रुपये और एक टाटा अल्ट्रोज कार भी दी गई। इसके अलावा सनी को हिमेश रेशमिया की अगली फिल्म में गाने का मौका भी दिया गया। भटिंडा में बूट पॉलिश करने वाले सनी हिंदुस्तानी ये साबित कर दिया कि अगर इरादे मजबूत हों तो कुछ नामुमकिन नहीं है। इस शो में फर्स्ट रनर अप रहे रोहित राउत और तीसरे नंबर पर रहीं अकोना मुखर्जी को 5-5 लाख रुपये दिए गए। साथ ही चौथे और पांचवें नंबर पर रहे प्रतियोगियों को 3-3 लाख रुपये की राशि दी गई।


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली