भेल्दी(सारण)- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के अमनौर अंचल सचिव अवधेश कुमार ने अमनौर,परसा और मकेर प्रखंड में गांव-गांव जाकर दौरा किया और इस दौरान लोगों से एनआरसी सीएए और एन आर पी के खिलाफ पटना के गांधी मैदान में आगामी 27 फरवरी को आयोजित होने वाले कन्हैया कुमार की महारैली में शामिल होने की अपील की। अवधेश कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि क्षेत्र में आम जनता में केंद्र सरकार के इस काला कानून से काफी आक्रोशित है। पटना के इस महारैली मे शामिल होकर कन्हैया कुमार के हाथों को मजबूत बनाएंगे और डबल इंजन की सरकार को सता से हटाएगी। महारैली मे मुख्य वक्ता के रूप मे कन्हैया कुमार , जिगनेश मेवानी
योगेन्द्र यादव , चन्द्रशेखर आजाद “रावण ” फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर , महात्मा गाँधी के पर – पौत्र तुषार गाँधी , अल्का लम्बा , मेधा पाटेकर , जामिया मिलिया छात्र नेत्री चन्दा यादव , जे एन यू अध्यक्षा आइशी घोष , डा०शकील अहमद ( बिधायक )आदी वक्ता भाग ले रहे है


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली