पटना। बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व विधान पार्षद नीरज कुमार ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बिहार वापसी पर कहा कि ट्विटर बबुआ ने खोजा कोरोना संक्रमण से लड़ने का तरीका । तेजस्वी यादव कोरोना काल में खुद 228 ट्वीट एंड रिट्वीट किया वहीं पूरा लालू परिवार ने 1319 की ट्वीट एंड रिट्वीट का गवाह बना उनके द्वारा यह नई दवा का इजाद है कोरोना जैसे संक्रमण से लड़ने के लिए । उन्होंने तेजस्वी द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर किये गए टिप्पणी पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के जीवन काल का हर क्षण बिहार के विकास के लिए , बिहार के लोगों की बेहतरी के लिए समर्पित है । आप अनर्गल बयानबाजी करके मीडिया में जगह पा सकते हैं ? जनता में नहीं । जनता ने तो आपको पहले ही रिजेक्ट कर दिया है । कौन बोल रहे हैं जिसका पूरा परिवार भ्रष्टाचार के मामले में आरोपित हो , सजा काटने का यदि किसी को गौरव प्राप्त हुआ है तो वह आप ही के परिवार को मिला है । आप नसीहत दूसरे को दे रहे हैं ? कम से कम आप तो संपत्ति सृजन , अराजकता , भ्रष्टाचार के पर्याय माने गए हैं । आपको बिहार के विकास और लोगों की जीवन दिशा से क्या लेना देना ।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल