राष्ट्रनायक न्यूज।
सुपौल (बिहार)। बाल विवाह को लेकर सरकारी निर्देश के बाबजूद ग्रामीण इलाकों में नाबालिग लड़कियों के शादी की बातें सामने आये दिन सामने आती रहती है। इसी कड़ी में देर रात प्रशासन की सतर्कता से एक नाबालिग लड़की की शादी को रूकवाया गया। दरअसल पिपरा थाना क्षेत्र के पथरा दक्षिण वार्ड नंबर 7 में देर रात गुपचुप तरीके से एक नाबालिग लड़की की हो रही शादी की तैयारी की सूचना किसी ने पिपरा बीडीओ व सदर एसडीएम को भी दी गई। सूचना मिलते ही प्रशासन द्वारा फौरन स्थल पर पहुंच कर शादी को रुकवाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सूचना मिलते ही एसडीएम मनीष कुमार, पिपरा बीडीओ लवली कुमारी पिपरा थाने की पुलिस दल बल के साथ स्थल पर पहुंच गए। जहां शादी की तैयारियां चल रही थी। इस दौरान एसडीएम मनीष कुमार ने शादी के लिए आये दूल्हे का आधार कार्ड चेक किया गया। वहीं जब दुल्हन का आधार कार्ड जांच किया गया तो दुल्हन की उम्र महज 15 वर्ष निकली। जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए नाबालिग लड़की की शादी को रोकवा दिया गया। आधार कार्ड में लड़की का उम्र 15 वर्ष ही पाया गया। जबकि लड़का द्वारा खुद का उम्र 22 साल बताया गया। जानकारी दी गई कि लड़का दिल्ली का रहने वाला है। आसपास में किसी भी लोगों को इस शादी की कोई जानकारी नहीं थी। एसडीएम ने बताया गया कि दूल्हा दूल्हा का तथाकथित भाई और लड़की के पिता को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है।
बाइट- मनीष कुमार, एसडीएम


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल