राष्ट्रनायक न्यूज।
सिंघौल (बिहार)। यह पूरी घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड संख्या 06 डुमरी गांव की बताई जा रही है। घायल परिजनों की पहचान डुमरी निवासी स्वर्गीय रामनंदन साह का 40 वर्षीय पुत्र अनिल साह एवं उनकी पत्नी और बेटी के रूप में हुई है। वहीं घायल परिजनों ने कहा कि पड़ोसियों के बीच हुए आपसी विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की महिला व बच्चों के साथ लाठी डंडे से मारपीट की, मारपीट में घायल महिला एवं बच्चों को इलाज के लिए ग्रामीणों ने सदर अस्पताल लाया। वही अनिल साह ने, सिंघौल ओपी में शिकायत दर्ज कराई है पुलिस मामले की जांच में लगी है जानकारी के मुताबिक रविवार की शाम अनिल साह के पुत्र आयुष कुमार ने पड़ोसी की पुत्री को अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गलत नियत से बुलाया था उसी बात को लेकर पुत्री के माता-पिता ने शिकायत करने के लिए जब घरवाले यहां गए तो दोनों पक्ष में विवाद होने लगा इसके बाद सोमवार की सुबह लगभग 11:00 बजे के आसपास दोनों पक्ष में जमकर मारपीट हुई। वहीं पुत्री कल्पना कुमारी के परिजनों अनिल साह ने कहा कि घर में रखे हुए दो भरी जेवर और ₹30000 नगद पड़ोसी राजेश कुमार ने लेकर भाग गया और मारपीट भी किया। शिकायत करने के बाद सिंघौल ओपी की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
चोरो ने प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का ताला तोड़कर हजारो रूपये के सामान की चोरी
कार्यपालक सहायकों को जुमला दिखाकर ठग रही बीपीएसएम, कार्यपालक सहायकों ने कहा- मांगें पुरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन