राष्ट्रनायक न्यूज।
गोपालगंज। नगर थाना क्षेत्र के श्री रामनगर मुहल्ले में स्थित कौशल विकास केंद्र में एक युवक ने फांसी के फंदे पर झूल कर अपनी इह लीला समाप्त कर ली। मृतक युवक वार्ड बॉय का काम करता था जो हथुआ थाना के क्षेत्र के निवासी रोहन कुमार बताया जाता है। दरअसल हथुआ थाना क्षेत्र के बड़ा कोइरौली गाँव निवासी हरेंद्र साह के 19 वर्षीय पुत्र पिछले 6 माह से श्री राम नगर मोहल्ले में स्थित दिन दयाल उपाध्याय कौशल विकास केंद्र में वार्ड बॉय का काम करता था। इसी दौरान देर रात अपने कमरे में जाकर सेलिंग फैन में रस्सी का फंदा लगाकर आत्म हत्या कर ली। सुबह जब कर्मियों द्वारा दरवाजा खोलकर देखा तो उसकी लाश पंखे से झूलती हुई मिली। इस दौरान कर्मियों ने तत्तकाल इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने पंखे से झूलता हुआ शव को उतार कर अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज मामले की जांच में जुट गई है।साथ ही केंद्र में लगे सीसीटीवी कैमरे को कह खंगाल कर मामले की गहनता से जांच की जा रही है। फिलहाल इस घटना से मृतक के पूरे परिवार में कोहराम मच गई है पिता की रो रो कर बुरा हाल है। फिलहला अभी यह मामले स्पष्ट नही हो सका है कि आखिर युवक ने आत्महत्या क्यों कि। या फिर इसके पीछे क्या मन्सा रही होगी।



More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
चोरो ने प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का ताला तोड़कर हजारो रूपये के सामान की चोरी
छपरा में दोहरा हत्याकांड: गोदरेज शोरूम के संचालक अमरेन्द्र सिंह व उनके चचेरे भाई को गोली मारकर हत्या