बिहार में लेटेस्ट M-3 इवीएम मशीन होगा आसन्न विधानसभा चुनाव
बिहार में अक्टूबर-नवंबर में आसन्न विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी गई है। आने वाला बिहार विधानसभा चुनाव इस बार सबसे लेटेस्ट M-3 इवीएम मशीन से होगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने इस मामले को लेकर सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी को निर्देश दिया है। उन्होंने सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी से कहा है कि जिलों में जो भी इवीएम M-1 और M-2 है उसे अन्य राज्यों में भेजा जाए। M-3 इवीएम मशीन सबसे लेटेस्ट टेक्नोलॉजी की मशीन है। इसी से इस बार विधानसभा चुनाव कराने का निर्देश मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी को दिया है।


More Stories
कार्यपालक सहायकों को जुमला दिखाकर ठग रही बीपीएसएम, कार्यपालक सहायकों ने कहा- मांगें पुरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन
कार्यपालक सहायकों ने राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग को ले शहर में निकला कैंडल मार्च, नीतीश सरकर के खिलाफ की नारेबाजी
कार्यपालक सहायकों ने दूसरे दिन भी कार्यपालक सहायकों ने काला पट्टी बांधकर किया कार्य, आंदेलन को सामाजिक व राजनैतिक दलों का मिल रहा समर्थन, कहा- कार्यपालक सहायकों की मांगें जायज, सरकार जल्द पूरी करें मांग