बिहार पुलिस में कॉन्सटेबल भर्ती का रिजल्ट जारी, जाने डिटेल
पटना। बिहार पुलिस में कॉन्सटेबल पद पर भर्ती का लिखित परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी हो गया है। केंद्रीय चयन परिषद ने यानी सीएसबीसी ने करीब 11880 पदों पर सिपाहियों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। इसके बाद अगले महीने शारीरिक दक्षता परीक्षण के लिए चयनित अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा। शारीरिक दक्षता के लिए पदों की कुल संख्या के 5 गुना अभ्यर्थियों का रिजल्ट घोषित किया गया है। केंद्रीय चयन पर्षद के मुताबिक करीब 12,64,657 अभ्यर्थियों का रिजल्ट दिया गया है। सूचना के मुताबिक शारीरिक परीक्षा जुलाई के तीसरे हफ्ते में करवाई जाएगी।
100 अंकों की होगी शारीरिक दक्षता
शारीरिक योग्यता/दक्षता परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी। फाइनल मेरिट लिस्ट शारीरिक योग्यता में तीन स्पर्धाओं – दौड़, ऊंची कूद, और गोला फेंक में उम्मीदवार द्वारा प्राप्त कुल अंकों के आधार पर बनेगी। लिखित परीक्षा के प्राप्तांक फाइनल मेरिट लिस्ट में नहीं जुड़ेंगे। मिली जानकारी के अनुसार 11880 पदों के लिए करीब 13 लाख से ज्यादा आवेदन आए थे। एक पद पर 110 लोगों की दावेदारी थी।


More Stories
सारण के जलालपुर में डबल मर्डर, रोड के किनारे फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस
सरस्वती पूजा के अवसर पर मांझी में हुआ क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
1 फरवरी से जिला के 70 परीक्षा केंद्रों पर होगी इंटरमीडिएट परीक्षा, 61686 परीक्षार्थी होंगे परीक्षा में शामिल