मुंगेर पुलिस लाइन बैरक के आंगन में लगे पेड़ में फंदा लगाकर एसआई ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
मुंगेर। मुंगेर में तैनात सबइंस्पेक्टर यानी एसआई ने पेड़ में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या की सूचना मिलने के बाद पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों में हड़कंप मच गया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस विभाग के सदर मालखाना प्रभारी एसआई मो जैनुद्दीन मंसूरी ने बीती रात पुलिस लाइन बैरक के आंगन में लगे पेड़ में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि सुबह पुलिसकर्मी जब नींद से जागे तो देखा कि सामने पेड़ पर शव लटका हुआ है। इसके बाद पुलिसकर्मी शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले गए। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस विभाग के सदर माल खाना प्रभारी मोहम्मद जैनुद्दीन मंसूरी वैशाली जिले के हाजीपुर के रहने वाले थे और फिलहाल वे पुलिस लाइन में रहते थे। किस कारण से खुदकुशी की गई है या फिर इसमें कोई और मामला है, इसकी छानबीन की जा रही है। हालांकि एक जानकारी के अनुसार आत्महत्या के इस मामले को पारिवारिक कारण से जोड़ा जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद मृतक एसआई के शव को पुलिस लाइन ले जाया गया है। मृतक एसआई के परिजनों को पुलिस द्वारा सूचना दे दी गई। जबकि जिला पुलिस एसोसिएशन के सदस्य भी पुलिस लाइन पहुंच कर मामले की छानबीन कर रहे हैं। बताया जाता है कि लॉकडाउन के दौरान पु लिसकर्मियों को काम के बीच पारिवारिक जिम्मेदारियों में तालमेल बिठाना काफी कठिन हो रहा है। ऐसे में इसकी एक वजह पारिवारिक तनाव भी हो सकती है। बहरहाल कोरोनावायरस संक्रमण के बीच कोरोना वारियर्स कहे जाने वाले पुलिसकर्मियों द्वारा इस प्रकार का कदम उठाया जाना काफी निराशाजनक है।


More Stories
कार्यपालक सहायकों को जुमला दिखाकर ठग रही बीपीएसएम, कार्यपालक सहायकों ने कहा- मांगें पुरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन
कार्यपालक सहायकों ने राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग को ले शहर में निकला कैंडल मार्च, नीतीश सरकर के खिलाफ की नारेबाजी
कार्यपालक सहायकों ने दूसरे दिन भी कार्यपालक सहायकों ने काला पट्टी बांधकर किया कार्य, आंदेलन को सामाजिक व राजनैतिक दलों का मिल रहा समर्थन, कहा- कार्यपालक सहायकों की मांगें जायज, सरकार जल्द पूरी करें मांग