मारपीट में जख्मी महिला की इलाज के दौरान हुई मौत
गोपालगंज (मांझागढ़)- दो सप्ताह पूर्व जमीनी विवाद में मांझागढ़ थाना क्षेत्र सरया अख्तियार गांव के नरेंद्र महतो और पंकज महतो के विच चल रहे जमीनी विवाद में जमकर मार पीट हो गयी जिसमे सुनीता देवी लक्ष्मण महतो नरेंद्र महतो सहित चार लोग गम्भीर रूप से जख्मी हो गए जख्मी हालत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज हेतु चारो जख्मी को भर्ती कराया गया जिसमें लक्षमण महतो की 36 वर्षीय पत्नी सुनीता देवी को चिंता जनक इस्थिति में बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया सदर अस्पताल से पटना रेफर कर दिया पटना पीएम सी एच में 31 मई से इलाज चल रहा था 8 जून की सुबह सुनीता की मौत हो गयी घटना की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया वही गांव में मातम छा गया मारपीट की घटना 30 मई की हुई थी । घटना के अंजाम देने वाले पंकज, महतो ओसिहर महतो , टुन्ना महतो , मुन्ना महतो , पवन महतो , कन्हैया महतो , राजेश महतो तारा देवी सहोदरा देवी संध्या देवी सहित 11 लोगो के विरुद्ध मांझागढ़ थाना में नरेंद्र महतो के द्वारा थाना कांड संख्या 116 वर्ष 2020 में दर्ज कराया गया था दर्ज प्रथमिकी में आरोप लगाया गया है की मेरी जमीन पर जबरन अभियुक्तों के द्वारा घर बनाया जा रहा था जिसका विरोध करने पर सभी अभियुक्तों ने लाठी डंडे से लैश होकर आए और लाठी डंडे से मारपीट कर चारो आदमी का सर फ़ॉर दिए । मौत की सूचना मिलते ही मांझागढ़ पुलिस ने अपनी त्वरित करवाई दिखाते हुए नरेश महतो के पुत्र पंकज महतो शिवनाथ महतो के पुत्र सुनील महतो को सोमवार की रात्री पुलिस ने गिरिफ्तार कर पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया अभी भी घटना के अंजाम देने वाले पुलिस की चंगुल से 9 लोग फरार है ।मृतिका के तीन पुत्र है तीनो पुत्र अपने माँ के लिए बिलख रहे थे ।मृतिका की अंतिम संस्कार मंगलवार को की गई ।


More Stories
छपरा में दोहरा हत्याकांड: गोदरेज शोरूम के संचालक अमरेन्द्र सिंह व उनके चचेरे भाई को गोली मारकर हत्या
सारण के जलालपुर में डबल मर्डर, रोड के किनारे फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब