जमीनी विबाद में मारपीट की हो रही थी तैयारी पुलिस पहंचते ही भागने के क्रम एक हुआ जख्मी चार लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में
गोपालगंज (मांझागढ़)- जमीनी विवाद में जमीन दखली कब्जा को लेकर मांझागढ़ थाना क्षेत्र वृती टोला गांव के छोटेलाल धानुक और भूखल धानुक के विच गरमजूरवा जमीन पर दखली कब्जा जमाने के लिए मारपीट करने की तैयारी हो रही थी इसी विच पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर जैसे ही पहुची की पुलिस को देख दोनों पक्ष के लोग भागने लगे भागने के क्रम में एक व्यक्ति गिर गया जिसके कारण जख्मी हो गया वही दूसरी तरफ भाग रहे चार लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है ।ग्रामीणों के गरमजूरवा जमीन छोटेलाल धानुक का बताया जा रहा है । जिस पर भूखल धानुक भी अपना कब्जा जमाने चाह रहे थे ।इसी विच दोनों तरफ से मारपीट करने की तैयारी चल रहा था जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुच कर चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर घटना की तहकीकात करने में जुटी हुई है ।


More Stories
छपरा में दोहरा हत्याकांड: गोदरेज शोरूम के संचालक अमरेन्द्र सिंह व उनके चचेरे भाई को गोली मारकर हत्या
सारण के जलालपुर में डबल मर्डर, रोड के किनारे फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब