राष्ट्रनायक न्यूज।
सुपौल (बिहार)। जिसमें बड़ी संख्या में फलदार बृक्षों का पौधा लगाया गया।इसमें जिला पुलिस कि ओर से वर्तमान में पुलिस अधीक्षक का कार्य देख रहे मुख्यालय पुलिस उपाधीक्षक श्री अजय कुमार, सदर पुलिस उपाधीक्षक श्री इंद्र प्रकाश एवं बडी संख्या में महिला एवं पुरूष पुलिस जवान थे।लॉयन्स क्लब कि ओर से संयोजक तपेश्वर मिश्रा, उपाध्यक्ष भरत कु झा, सचिव धर्मेन्द्र सिंह पप्पू, डॉ विनय कुमार, डॉ करण अपूर्वा, डॉ प्रदीप शर्मा, डॉ आर के यादव, डॉ आर के विश्वास, मुकेश जैन,पीयूष अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, रोशन आनंद एवं अन्य सदस्य गण । मीडिया कर्मी लोग भी थे जिनमें अमिताभ जी एवं सनोज जी ने भी पौधा लगाया। इस बृक्षारोपण कार्यक्रम के बारे में संस्था के सचिव धर्मेन्द्र पप्पू ने बताया कि नशा को विश्व भर के एक बडी समस्या के रूप में देखा जा रहा है,इसलिए वैसे लोगों को जो इस लत के शिकार हैं उन्हें जागरूक करने और नशा के लत को छोड़ने हेतु प्रेरित करने के लिए साल में 26 जून को नशा विमुक्ति दिवस के रूप में मनाया जाता, हमारी संस्था लॉयन्स क्लब इंटरनेशनल भी इस दिन दुनिया भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करती है इसी में आज हमलोगों ने सुपौल जिला पुलिस के साथ मिलकर ये कार्यक्रम किया। पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय अजय कुमार ने कहा कि नशा के कारण ही अधिकतर अपराध अपने समाज में होता है, अतः नशा के आदी लोगों को नशा को छोड़ने के लिए बिहार पुलिस के द्वारा कई कार्यक्रम होते हैं, उसी में आज सुपौल जिला पुलिस द्वारा व्रीक्षारोपन कार्यक्रम किया गया है, जिसे सफल बनाने के लिए उन्होंने लॉयन्स क्लब एवं सोशल वर्कर दीपिका झा को भी धन्यवाद दिया।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल