नई दिल्ली, (एजेंसी)। रामविलास पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी में जारी उठापटक के बीच चिराग पासवान ने भाजपा को लेकर बड़ा बयान दिया है। दरअसल, न्यूज एजेंसी एनआईए से बातचीत में चिराग ने कहा कि वह और उनकी पार्टी हमेशा भाजपा के साथ खड़ी रही है। जबकि नीतीश कुमार भाजपा के हर फैसले का विरोध करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैंने शुरू से स्पष्ट किया कि मेरा गठबंधन भाजपा के साथ हुआ और मैं आज तक भाजपा के साथ खड़ा हूं। भाजपा के हर नीतिगत फैसले का मैंने समर्थन किया जबकि नीतीश जी ने इनके हर फैसले का विरोध किया। अब ये फैसला भाजपा को लेना है कि वो आने वाले समय में मेरा साथ देते हैं या नीतीश जी का।
चिराग में आगे कहा कि हम लोगों का पक्ष इतना मजबूत है कि मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि पापा ने जो पार्टी अपने खून-पसीने से बनाई थी, उसका नाम और चिन्ह दोनों हमारे पास रहेंगे। इससे पहले चिराग पासवान ने अपनी सहयोगी पार्टी भाजपा के रवैये पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को बचाने आना चाहिए था। बिहार चुनाव के दौरान खुद पीएम मोदी के ‘हनुमान’ के तौर पर पेश करने वाले चिराग ने कहा कि अगर हनुमान को मारा जा रहा हो और भगवान श्रीराम उन्हें बचाने के लिए न आएं तो ऐसे में हनुमान या फिर भगवान राम का क्या महत्व है।
चिरान ने कहा था कि मुझे उम्मीद थी कि वे (भाजपा) मध्यस्थता करेंगे और चीजों को सुलझाने का प्रयास करेंगे। उनकी चुप्पी निश्चित रूप से आहत करती है। चिराग ने कहा कि मेरे परिवार के लोगों ने ही मेरी पार्टी को तोड़ने का काम किया है, फिलहाल मुझे अपनी पार्टी को शून्य से उस मुकाम पर लेकर जाना है जहां पापा पार्टी को हमेशा लेकर जाना चाहते थे। उन्होंने कहा कि मैंने हनुमान की तरह प्रधानमंत्री जी का हर मुश्किल दौर में साथ दिया, आज जब हनुमान का राजनीतिक वध करने का प्रयास किया जा रहा है, मैं ये विश्वास करता हूं कि ऐसे में राम खामोशी से नहीं देखेंगे। आपको बता दें कि हाल में ही लोजपा के 5 सांसदों ने चिराग के खिलाफ बगावत का बिगुल फूंक दी थी। इस बगावत का नेतृत्व चिराग पासवान के चाचा पशुपति पारस कर रहे थे।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल