कोलकाता, (एजेंसी)। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस सदस्यों के पार्टी छोड़ने का सिलसिला जारी है। अब शुभेंदु अधिकारी के भाई सौमेंदु अधिकारी भाजपा में शामिल हो गए हैं। बता दें कि पूर्व मेदिनीपुर के कांथी में शुभेंदु अधिकारी की सभा में कांथी नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन और उनके भाई सौमेंदु अधिकारी समेत 15 पार्षदों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। ममता सरकार में मंत्री रहे शुभेंदु अधिकारी ने हाल ही में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, शुभेंदु अधिकारी ने शुक्रवार को आयोजित सभा में दावा किया कि हम यह जंग जीतेंगे। प्रदेश में नरेंद्र मोदी के आदर्शों वाली नई सरकार का गठन होगा और बंगाल को सोनार बांग्ला बनाएंगे।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा की हुई बैठक, प्रदेश व जिला कमिटी का हुआ गठन
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण