अरवल। संयुक्त वामदलों के आह्वान पर महंगाई के खिलाफ 30 जून को जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन के लिए प्रचार जत्था निकाला गया व नुक्कड़ सभा की गई।महंगाई -भ्रष्टाचार -बेरोजगारी -शिक्षा- स्वास्थ्य ,के सवालों पर 30 जून को संयुक्त वामदलों के आह्वान पर प्रतिरोध मार्च किया जाएगा. सफलता के लिए अरवल जिले के विभिन्न चट्टी- बाजारों में नुक्कड़ सभा किया गया. इसका नेतृत्व भाकपा माले जिला कमेटी सदस्य शोएब आलम, सीपीआई के कुमार वैभव शर्मा ने किया।प्रचार व नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से नेता द्वय द्वारा कहा कि मोदी सरकार के राज में पेट्रोल, डीजल, रसोई, गैस एवं खाद्य सामग्री का रेट में बेतहाशा वृद्धि हुई है. आम लोगों से आह्वान किया कि संयुक्त वामदल के बैनर तले 30 जून 21 को अरवल में विशाल प्रदर्शन होगा जिसमें शामिल होकर महंगाई के खिलाफ आंदोलन को सफल जरूर बनाएं.मोदी सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में सबसे फिसड्डी साबित हुई. यह सरकार आपदा को अवसर में बदलने में लगी है. लोग परेशान हैं और सरकार महंगाई बढ़ाने में लगी हुई है. विरोध नहीं होगा तो सरकार और भी मनमाना काम करेगी।कलेर बाजार में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले के जिला सचिव जितेंद्र यादव ने कहा कि यह सरकार जनविरोधी कार्यों से जानी जाती है. 2014 से गद्दी पर बैठी सरकार नफरतों की आग बुनती जा रही है. लेकिन अब जनता जान चुकी है.किसानों का आंदोलन 8 माह से देश की राजधानी दिल्ली की बॉर्डर पर जारी है. लेकिन आज तक इनसे वार्ता नहीं किया जा रहा है. वही पूंजीपतियों के लिए कानून बनाया जा रहा है. आज हमलोग जिस महंगाई के मार झेल रहे हैं वह नए कृषि कानून का ही देन है, जिसको वापसी को लेकर अनिश्चित कालीन आंदोलन चल रहा है. पहले लोग ‘हम दो, हमारे दो’ का मतलब छोटा व सुखी परिवार से समझते थे. लेकिन आज के दौर में मोदी सरकार हम दो, हमारे दो का मतलब दो पूंजीपति दोस्त और भारत के गृह मंत्री और प्रधानमंत्री दिखाई से समझने लगे हैं.आज किसी भी सरकारी कार्यालय में जाने पर बगैर रिश्वत दिए काम नहीं होता है. बिहार में सिंचाई की गरंटी नही किया जा रह है. लेकिन नल-जल के नाम पर गांव की गलियो को बर्बाद कर दिया गया है. जिले के बैदराबाद, वलीदाद, कलेर मेहंदिया, कलेर, अगानुर, उसरी, शहर तेलपा, करपी, इमामगंज, भदासी, परसादी इंगलिश समेत कई बाजारों में नुक्कड सभाएं की गई।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा की हुई बैठक, प्रदेश व जिला कमिटी का हुआ गठन
बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस में बड़ा बदलाव, दलित विधायक राजेश कुमार को बनाया प्रदेश अध्यक्ष