कटिहार (बिहाार)। कटिहार में पिछले दिनों चावल व्यवसायी से हुए लूट कांड का कटिहार पुलिस ने उद्भेदन किया है । 27 जून को नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले चावल कारोबारी कुन्दन साह से हथियार के बल पर पाँच अपराध कर्मियों ने 7 लाख 25 हजार रुपए लूट लिया था । कटिहार पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने इसे चैलेंज के रूप में लेते हुए एक टीम गठित कर लूट के बड़े गिरोह के छह लोगों को गिरफ्तार किया है इनके पास से लूट के कुल ₹1 लाख 95 हजार रुपया लूट की घटना मे प्रयुक्त बाइक एक देसी कट्टा दो जिंदा कारतूस के अलावे सात मोबाइल के साथ साथ अपराधियों द्वारा घटना के सीसीटीव कैमरे मे कैद पहना हुआ गमछा टीशर्ट गंजी आदि बरामद किया गया । कटिहार पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया पकड़े गए अपराधियों द्वारा अन्य कई लूट एवं ट्रक ड्रावर से लूट के दौरान गोली मारने वाले बड़े गिरोह को पकड़ा गया है।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल