पटना: समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने कहा कि दिल्ली से लौटकर मुख्यमंत्री के समक्ष सारी बातें रखूंगा। सहनी शनिवार शाम करीब 7.15 बजे दरभंगा से पटना पहुंचे और दिल्ली के लिए रवाना हो गए। उन्होंने विशेष बातचीत में कहा कि वह निजी यात्रा पर दो-तीन दिनों के लिए दिल्ली जा रहे हैं। परसों पटना लौटेंगे। वहीं, मुख्यमंत्री से मुलाकात को लेकर कहा कि अभी उनसे मुलाकात नहीं हुई है। कहा कि विभाग की स्थिति की जानकारी लौटने के बाद मुख्यमंत्री को देंगे। इसके पूर्व दोपहर में मुजफ्फरपुर में श्री सहनी ने कहा कि वह पहले ही सारी बातें बोल चुके हैं। पटना जाकर निर्णय लेंगे।
वहीं, अपने इस्तीफे की पेशकश को लेकर सुर्खियों में चल रहे समाज कल्याण सहनी ने शनिवार को मुजफ्फरपुर के एक निजी कार्यक्रम में भाजपा विधायक और श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा पर जमकर हमला बोला। जीवेश मिश्रा को अपनी सीमा में रहने की सलाह देते हुए कहा कि वे दवा के धंधे में हैं और क्या करते हैं, मैं बेहतर जानता हूं। वे तालमेल बनाते रहें। हम राजनीतिक प्राणी हैं, दलाल नहीं हैं कि तालमेल बैठाएंगे, यह विद्या वे अपने तक सीमित रखें। मैं किसी अधिकारी से तालमेल क्यों बनाऊं?
शनिवार को मंत्री सहनी एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने मुजफ्फरपुर आए थे। वहीं एलएस कॉलेज के स्थापना दिवस समारोह में शरीक होने जीवेश मिश्रा भी मुजफ्फरपुर पहुंचे थे। जीवेश मिश्रा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि राज्य में कोई अफसरशाही नहीं है। अधिकारी से तालमेल नहीं बैठने के कारण मंत्री सहनी ने इस्तीफे की पेशकश की है। पत्रकारों ने इस पर जब मदन सहनी से प्रतिक्रिया मांगी तो उन्होंने जीवेश मिश्रा पर जमकर हमला बोला। कहा, उनके (जीवेश) के पास दो-दो विभाग हैं इसलिए वे अधिक खुश हैं। वह हमसे प्रमाण मांगने वाले कौन होते हैं? तबादला विवाद पर मंत्री सहनी ने कहा कि मुख्य सचिव के पास दो दिनों से संचिका पड़ी है। उसका समय से निराकरण क्यों नहीं हो रहा है। इस्तीफा मामले पर उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल