पटना: पटना में अवैध तरीके से लगाए गए बैनर पोस्टर को शुक्रवार को हटाने गए कर्मचारियों को लोजपा कार्यालय के पास कुछ लोगों ने बंधक बना लिया। बात इतनी बिगड़ गई थी कर्मचारियों ने जान का खतरा देते हुए इसकी सूचना तत्काल जिला नियंत्रण कक्ष को दी। मौके पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल पहुंच करके दोनों कर्मचारियों को मुक्त कराया। राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए शहर में जगह-जगह बैनर और पोस्टर लगाए गए हैं। जिला प्रशासन को शिकायत मिली थी कि इसमें से कुछ पोस्टर के ऊपर राजनीतिक दल एवं सामाजिक संगठनों द्वारा अपना बैनर और पोस्टर लगा दिया गया है। शुक्रवार को जो कर्मचारी हार्डिंग रोड की ओर से बैनर और पोस्टर हटाने के बाद एयरपोर्ट रोड में कुछ जगहों पर बैनर और पोस्टर हटा रहे थे। इसी बीच लोजपा कार्यालय के पास एक बैनर हटाने को लेकर कर्मचारियों और कुछ लोगों के बीच बहस हो गई।
स्थानीय लोगों द्वारा बैनर नहीं हटाने का दबाव बनाया जाने लगा, लेकिन कर्मचारी नहीं माने इस पर दोनों कर्मचारियों को लोगों ने बंधक बना लिया। एक कर्मचारी ने इसकी सूचना अपने मोबाइल से जिला नियंत्रण कक्ष को दी। जिला नियंत्रण कक्ष मजिस्ट्रेट और पुलिस बल को मौके पर भेजा गया। मजिस्ट्रेट ने लोगों पर प्राथमिकी दर्ज और सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करने की धमकी दी। उसके बाद दोनों कर्मचारियों को छोड़ दिए, इसके बाद मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की मौजूदगी में आसपास के इलाके में बैनर और पोस्टर हटाए गए।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल