पटना: विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के अध्यक्ष व बिहार सरकार में मंत्री मुकेश सहनी ने 2022 में उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में ताल ठोकने की तैयारी कर ली है। यूपी की करीब 160 सीटें जहां पर निषाद मतदाता निर्णायक स्थिति में हैं, सहनी वहीं फोकस कर रहे हैं। हालांकि उनका कहना है कि वे यूपी की सभी सीटों पर मजबूती से लड़ेंगे। शनिवार को मीडिया से बातचीत में सहनी ने कहा कि निषादों के आरक्षण की लड़ाई दिल्ली में लड़नी है और दिल्ली जाने का रास्ता यूपी से है।
श्री सहनी ने कहा कि 25 जुलाई तक राज्य के सभी मंडलों तथा जिलों में उनकी पार्टी की कमेटी तैयार हो जाएगी। इसी दिन पूरे राज्य में फूलन देवी का शहादत दिवस कार्यक्रम पार्टी व्यापक स्तर पर करेगी। 25 जुलाई को ही सभी 18 मंडलों में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी निर्णायक भूमिका में रहेगी। उन्होंने कहा कि वह 2016 से निषाद समाज के हक की लड़ाई लड़ रहे हैं। 2018 में उन्होंने बिहार में अपनी पार्टी वीआईपी बनाई और एनडीए से गठबंधन कर आज सरकार में हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव में कम से कम 25 सांसद जिताने का लक्ष्य है। निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद के बारे में कहा कि वह मेरे भाई हैं। यदि वह सही नीति पर काम करते तो उनका साथ देता।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल