मालीगाँव: पूर्वोत्तर सीमा रेल ने दिनांक 12 जुलाई, 2021 से अगले आदेश तक न्यू जलपाईगुड़ी-हावड़ा के बीच एक शताब्दी स्पेशल ट्रेन और गुवाहाटी-जोरहाट टाउन के बीच एक जन शताब्दी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यात्रियों के सुविधा के लिए ये ट्रेनें एक सप्ताह में छह दिन (रविवार को छोड़कर) 12042/12041 (न्यू जलपाईगुड़ी-हावड़ा के बीच) और 12067/12068 (गुवाहाटी-जोरहाट टाउन के बीच) के मौजूदा मार्ग एवं समय के अनुसार चलाई जाएंगी।
इन स्पेशल ट्रेनों में: ट्रेन सं. 02842 न्यू जलपाईगुड़ी-हावड़ा शताब्दी स्पेशल न्यू जलपाईगुड़ी से 5.30 बजे चलकर उसी दिन 13.35 बजे हावड़ा पहुचेगी। वापसी दिशा में ट्रेन सं. 02841 हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी शताब्दी स्पेशल ट्रेन हावड़ा से 14.15 बजे चलकर उसी दिन 22.35 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी। यह ट्रेन किशनगंज, बारसोई, मालदा टाउन, न्यू फरक्का एवं बोलपुर शांतिनिकेतन स्टेशनों पर रूकेगी।
ट्रेन सं. 02067 गुवाहाटी-जोरहाट टाउन जन शताब्दी स्पेशल गुवाहाटी से 6.10 बजे चलकर उसी दिन 13.00 बजे जोरहाट टाउन पहुंचेगी। वापसी दिशा में
ट्रेन सं. 02068 जोरहाट टाउन-गुवाहाटी जन शताब्दी स्पेशल जोरहाट टाउन से 14.30 बजे चलकर उसी दिन 21.20 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी। यह ट्रेन
चापरमुख जंक्शन, होजाई, लंका, लामडिंग, डिफू, बोकाजान, फरकाटिंग जंक्शन एवं मरियानी जंक्शन स्टेशनों पर रूकेगी। नागालैंड राज्य सरकार द्वारा लगाये गये डीमापुर स्टेशन में ट्रेनों का ठहराव के लिए प्रतिबंध के कारण अस्थाई रूप से यह ट्रेन अगले आदेश तक डीमापुर में नहीं रूकेगी। इन ट्रेनों के ठहराव और समय का विवरण रेलवे की वेबसाइट पर उपलब्ध है और इसे विभिन्न समाचार पत्रों और पू.सी. रेल के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी अधिसूचित किया जा रहा है। यात्रियों से अनुरोध है कि अपनी यात्रा शुरू करने से पहले इन विवरणों को देख लें। अपने गंतव्य पर पहुंचने पर, यात्रियों को गंतव्य राज्य की मौजूदा स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। सभी यात्रियों से अनुरोध है कि वे इस संबंध में रेलवे और संबंधित राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ सहयोग करें।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल