पटना: बिहार के समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने कहा है कि यदि वह मंत्री पद से इस्तीफा भी देते हैं, तब भी उनके नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही रहेंगे। उन्होंने दूसरे किसी दल के नेता से मुलाकात व दूसरे दल में शामिल होने को लेकर जारी चर्चा को पूरी तरह से अटकलबाजी करार दिया। रविवार को नई दिल्ली से वह ऋषिकेष गए। उन्होंने कहा कि वे दिल्ली से सोमवार को पटना लौटकर मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे। कहा कि हमारी मांग पूरी नहीं होगी तो इस्तीफे पर आज भी कायम हैं। हम विभाग की कार्यशैली से नाखुश हैं। नीतीश कुमार की कार्यशैली से कोई परेशानी नहीं है। हमलोग अहसानफरामोस नहीं हैं। हर हाल में नीतीश कुमार के साथ हैं।
मदन सहनी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्हें मालूम होता कि लालू प्रसाद दिल्ली में हैं तो वे अचानक दिल्ली आने का कार्यक्रम नहीं बनाते। उन्होंने कहा कि न तो किसी विपक्षी दल के प्रमुख नेता या अन्य नेताओं ने उनसे संपर्क किया है और न ही अपनी ओर से मैंने किसी भी अन्य दल से बाचतीत को लेकर पहल की है। जब कोई पहल ही नहीं हुई तो, फिर इस्तीफे की बात को दूसरे दल में जाने की बात से जोड़कर देखना गलत है। उन्होंने दोहराया कि मंत्री या विधायक दोनों नहीं रहेंगे तब भी हमारे नेता नीतीश कुमार ही रहेंगे। मंत्री मदन सहनी ने कहा कि यहां से पटना लौटने के बाद नीतीश कुमार से मिलेंगे और सारे घटनाक्रम से अवगत कराएंगे। मुझे पूरा भरोसा है कि नीतीश कुमार सबके साथ इंसाफ करते हैं। हम मंत्रिपरिषद के सदस्य हैं, उनके साथ काम किए हैं। जब पूरे बिहार की जनता के साथ इंसाफ होता है तो हमको लगता है मेरे साथ भी इंसाफ होगा। दूध का दूध और पानी का पानी साफ हो जाएगा। हम हर हाल में पार्टी के साथ हैं, मुख्यमंत्री जी के साथ हैं।


More Stories
कार्यपालक सहायकों को जुमला दिखाकर ठग रही बीपीएसएम, कार्यपालक सहायकों ने कहा- मांगें पुरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन
कार्यपालक सहायकों ने राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग को ले शहर में निकला कैंडल मार्च, नीतीश सरकर के खिलाफ की नारेबाजी
कार्यपालक सहायकों ने दूसरे दिन भी कार्यपालक सहायकों ने काला पट्टी बांधकर किया कार्य, आंदेलन को सामाजिक व राजनैतिक दलों का मिल रहा समर्थन, कहा- कार्यपालक सहायकों की मांगें जायज, सरकार जल्द पूरी करें मांग