पटना: बिहार प्रदेश महिला कांग्रेस की राज्य कार्यकारिणी की वर्चुअल बैठक प्रदेश अध्यक्ष अमिता भूषण की अध्यक्षता में रविवार को हुई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रभारी भक्त चरण दास ने कहा कि बिहार में चले किसान सत्याग्रह यात्रा के दौरान महिला कांग्रेस के कार्यकतार्ओं का उत्साह काफी देखा गया। संगठन में उनकी प्रतिभा, क्षमता और कार्यकुशलता के आलोक में समुचित भागीदारी दिलाने का वह प्रयास करेंगे।
महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुष्मिता देव ने बैठक में कहा कि पिछले कुछ सालों में देश जिन चुनौतियों से गुजरा है यकीनन हम लोगों तक अपनी क्षमता के हिसाब से सरकार की उन कमियों को उस स्तर तक नहीं पहुंचा पाए। महिला कांग्रेस अपने कार्यकतार्ओं के हौसले पर वहां तक पहुंचने के लिए समन्वय के साथ काम करने को प्रतिबद्ध है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा ने कांग्रेसजनों द्वारा सांगठनिक भागीदारी और गतिविधियों की सराहना की। कहा कि उम्मीद है 7 से 17 जुलाई के बीच महंगाई पर आयोजित राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम में महिला कांग्रेस अपनी मजबूत भागीदारी देगी। इसके पहले अमिता भूषण ने कोविड काल में असमय काल कवलित लोगों को श्रद्धांजलि देकर कार्यक्रम की शुरूआत की। उन्होंने लगभग 30 जिले के अध्यक्षों और प्रदेश पदाधिकारियों से सांगठनिक स्थिति की समीक्षा के साथ भविष्य की कार्ययोजनाओं पर विमर्श किया। बैठक में पूजा त्रिपाठी, पूनम पासवान, जया मिश्रा, किरण शर्मा, रीता सिंह, शरबत फातिमा, संयोगिता सिंह, लाछो देवी, सुनीता साक्षी, डॉ अनिता, कंचना सिंह, पूनम झा, आभा पांडे, रंजू सिंह, सीता देवी, स्नेह प्रिय सहित दर्जनों ने विचार व्यक्त किया।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल