राष्ट्रनायक न्यूज।
सुपौल (बिहार)। ट्रक और जेसीबी की जोरदार भिरंत में 55 वर्षीय अधेड़ की दुर्घटना स्थल पर ही मौत मामला सुपौल जिला क्षेत्र अंतर्गत प्रातापगंज थाना चिलौनी उत्तर पंचायत बेलही गांव का NH57का है घटना लगभग सुबह करीब 9:00 बजे का है जहा जेसीबी पर सवार होकर एक व्यक्ति जिसका नाम सहदेव मरीक घर मझौआ वार्ड 03 निवासी जो बेलही में एक NH 57 बगल वाले कैंप ने काम करता था और कैंप के जेसीबी मशीन पर बैठकर उसके आगे वाले बकेट पर बैठकर जा रहा था जैसे ही एनएच पर चढ़ा और रोड क्रॉसिंग कर रहा था कि अचानक मुजफ्फरपुर से आ रही है ट्रक ने जेसीबी को जोरदार टक्कर मारी जिसके कारण सहदेव शर्मा वहीं रोड पर गिर गया और घटनास्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गई और ट्रक वहीं पलट गई टक्कर इतना जोरदार था कि जेसीबी का आगे का टायर भी बाहर निकल गया और दोनों गाड़ी आसपास में टक्कर से गाड़ी पलट गया ट्रक पे लदे आम सभी रोड पर बिखर गया जिसके वजह से एनएच 57 कई घंटा ठप रहा सूचना मिलते हो मौके पर पहुंचे प्रताप गंज थाना ने जाम हटवाया और और आगे की कार्रवाई शुरू कर दिया।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल