- बरियारपुर पश्चिमी पंचायत भवन परिसर में भाजपा का सेवा ही संगठन कार्यक्रम आयोजित
राष्ट्रनायक न्यूज।
खोदावंदपुर/ बेगुसराय (बिहार)। वैश्विक महामारी कोरोना से देश दुनिया को भारी क्षति हुई है.कोई भी ऐसा परिवार नहीं होगा, जो कोरोना संकट से बचा होगा. कार्यकर्ताओं ने कितने परिजनों, मित्रों व रिश्तेदारों को खोया है.जिसकी भरपाई नहीं की जा सकतीं. उपर्युक्त बातें विधान पार्षद रजनीश कुमार ने बुधवार को बरियारपुर पश्चिमी पंचायत भवन परिसर में आयोजित सेवा ही संगठन कार्यक्रम में बोलते हुए कही.उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के दूसरे कार्यकाल के दो वर्ष पूरे होने पर हर प्रखंडों में फेस मास्क वितरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है. केंद्र व राज्य सरकार लॉकडाउन के समय गरीबों को गैस, खाधान्न सहित अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाने का काम किये हैं.विधान पार्षद व भाजपा नेता श्री कुमार ने कहा कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुई है.इसलिए आपलोग शारीरीक दूरी का पालन करते हुए मास्क अवश्य लगावें.अभी वैक्सीन ही कोरोना सेेे बचनेे का उपाय है.पूरे देश में अबतक 40 हजार से अधिक लोगों को टीका लगाया जा चुका है.टीका को लेकर तरह-तरह की भ्रांतियां फैलायी जा रही है.भाजपा कार्यकर्ता गांव के टोले मुहल्लों में जाकर लोगों को जागरूक कर अधिक से अधिक टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें.बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के आठ शक्ति केंद्रों के अध्यक्ष को एक सौ पीस मास्क एवं एक-एक पौधा वितरण किया गया है.उन्होंने आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा कार्यकर्ताओं को वार्ड से लेकर जिला परिषद सदस्य पद तक चुनाव लड़ने की बात कहीं.मौके पर सांसद प्रतिनिधि उपेन्द्र पासवान, मंडल अध्यक्ष शशिभूषण महतो, पूर्व उपप्रमुख गुफरान कमर, मुखिया प्रतिनिधि सुमन सौरभ उर्फ गिरीश कुमार, विकाश कुमार, प्रकाश चन्द्र उर्फ श्याम झा, रामप्रीत महतो, अजय कुमार, अरुुण गुप्ता, बालीचरण महतो, रामनारायण चौधरी, चन्द्रशेखर महतो, रोहित कुमार, संजीत कुमार, रवीन्द्र कुमार, अविनाश कुमार पिंटू, राजन गुप्ता, जवाहर चौधरी, विपीन कुमार, उमेश कुमार, ललित पासवान, राजीव कुमार, रामचन्द्र महतो, मो इकबाल हाशमी उर्फ ताज, नंदलाल ठाकुर, अर्जुन कुमार, रामकुमार महतो सहित पूरे प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों भाजपा कार्यकर्तागण मौजूद थे।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल