राष्ट्रनायक न्यूज।
पटना (बिहार)। फिल्मों में काम कराने और झूठी शादी के नाम पर बड़ी संख्या में नाबालिग लड़कियों की तस्करी हो रही है। लड़कियों की तस्करी कर ऑर्केस्ट्रा में काम कराया जा रहा है। राज्य के रोहतास, जमुई, रक्सौल, कटिहार, अररिया और किशनगंज से लड़कियों की तस्करी की जा रही है। नाबालिग लड़कियों की तस्करी कर यूपी, हरियाणा, गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश में लड़कियां भेजी जा रही हैं। लड़कियों की तस्करी करने वाले दलालों का बहुत बड़ा नेटवर्क काम कर रहा है। दूसरे राज्यों से लेकर गांव के स्थानीय लोगों को शामिल कर लड़कियों की तस्करी की जा रही है। नाबालिग लड़कियों की तस्करी रोकने के लिए सीआईडी की ओर से सभी जिलों को पत्र लिखा गया है। यही नहीं सभी सीमावर्ती इलाकों में अलर्ट भी जारी कर दलालों पर शिकंजा कसने को कहा गया है।
सीआईडी की एसपी बीना कुमारी ने बताया कि ट्रेन और लग्जरी बसों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है। संदेह होते ही स्थानीय पुलिस और संस्थाओं की मदद से धावा दल बनाकर लड़कियों को मुक्त कराने को कहा गया है। अब तक रोहतास, जमुई, कटिहार और मुजफ्फरपुर से दर्जनभर से अधिक लड़कियों को मुक्त कराया जा चुका है। कोरोना काल में आर्थिक तंगी से गुजर रहे घरों पर दलालों की नजर रहती है। लड़कियों की तस्करी रोकने के लिए दलालों का गिरोह यह भी देखते हैं कि परिवार किसी से कर्ज में तो नहीं डूबा है। यही नहीं जिनके घर में सिर्फ महिला और बच्चियां हैं, उन्हें आलीशान जिंदगी और पैसे का प्रलोभन दिया जाता है।


More Stories
सारण के जलालपुर में डबल मर्डर, रोड के किनारे फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब
सारण में 37.92 लाख आबादी को खिलायी जायेगी फाइलेरिया से बचाव की दवा: डॉ दिलीप