नई दिल्ली, (एजेंसी)। वाराणसी सांसद नरेंद्र मोदी के मानसून सत्र के पहले वाराणसी दौरे पर आने की उम्मीद को पीएमओ से प्रधानमंत्री के आगमन को हरी झंडी मिल चुकी है। वाराणसी जिला प्रशासन ने 15 जुलाई को संभावित तिथि मानकर पीएम के दौरे की तैयारी शुरू कर दी है लेकिन मानसून को देखते हुए अभी भी तारीख पर मंथन जारी है। पीएम नरेंद्र मोदी लगभग 8 महीने बाद काशी के दौरे पर आ रहे हैं। साथ ही प्रधानमंत्री इस दौरे पर बनारस को 1200 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देने की उम्मीद जताई जा रही है। सूत्रों की मानें तो प्रधानमंत्री मॉडल ब्लाक सेवापुरी के निरीक्षण के साथ ही साथ बाबा विश्वनाथ के दर्शन के बाद विश्वनाथ धाम कॉरिडोर का निरीक्षण भी कर सकते हैं।
शुक्रवार को देर शाम तक पीएमओ कार्यालय और जिला प्रशासन के बीच तारीख को लेकर विचार चल रहा था पर पीएमओ की तरफ से 15 जुलाई का प्रस्ताव रखा गया है। जिला प्रशासन 17 या 18 जुलाई को आगमन का सुझाव दे रही है। पीएम मोदी अपने इस दौरे पर 755 करोड़ की 47 परियोजनाओं का लोकार्पण और 417 करोड़ रुपये की ढाई दर्जन परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे।
More Stories
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली
गड़खा में भारत बंद के समर्थन में एआईएसएफ, बहुजन दलित एकता, भीम आर्मी सहित विभिन्न संगठनों ने सड़क पर उतरकर किया उग्र प्रदर्शन