चौकीदार से मारपीट करने एवं रुपए छीनने के मामले में प्राथमिकी दर्ज
गोपालगंज (कटेया)- स्थानीय थाना क्षेत्र के महंथवा में चौकीदार के साथ मारपीट करने एवं रुपए छीनने के मामले में 3 लोगों के विरुद्ध थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। चौकीदार किशुनदेव यादव ने अपने दिए बयान में बताया है कि 7 जून को मैं अपने हल्का में घूम रहा था। तभी सूचना मिली की महंथवा गांव में किसी व्यक्ति द्वारा शराब लाया जा रहा है। जब मैं उक्त जगह पहुंचा तो थाना क्षेत्र के रूपपोइया गांव निवासी हरेंद्र यादव सहित तीन लोग मुझे रोक कर पूछने लगे तुम महंथवा में कहां घूम रहे हो। मैंने कहा कि किसी काम से आया हूं। इसी बीच उक्त लोग मुझे लाठी व लात मुक्का से मारने लगे। मारपीट के क्रम में ही वीरेंद्र यादव ने मेरे जेब में रखे 16 सौ रुपए निकाल लिए एवं जान से मारने की धमकी देते हुए उक्त लोग भाग गए। वहीं पुलिस ने चौकीदार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है।


More Stories
छपरा में दोहरा हत्याकांड: गोदरेज शोरूम के संचालक अमरेन्द्र सिंह व उनके चचेरे भाई को गोली मारकर हत्या
सारण के जलालपुर में डबल मर्डर, रोड के किनारे फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब