राष्ट्रनायक न्यूज।
पटना (बिहार)। उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि पटना की तर्ज पर भागलपुर में भी जल्द खादी मॉल खुलेगा। भागलपुर के तिलकामांझी की बैंक कॉलोनी में खादी बोर्ड की 15 कट्ठा जमीन पर इसका निर्माण किया जाएगा। उन्होंने नाथ नगर में उद्योग विभाग की 27 कट्ठा जमीन पर बुनकरों के लिए ट्रेनिंग सह कम्युनिटी सेंटर का भी निर्माण जल्द होने का ऐलान किया। सुल्तानगंज के असरगंज में भारती एग्जिम प्राइवेट लिमिटेड की गार्मेंट्स फैक्ट्री के उद्घाटन के मौके पर उन्होंने कहा कि इस फैक्ट्री में आसपास की महिलाएं वर्क फ्रॉम होम कर रही हैं। सिलाई सीख भी रही हैं और रोजगार भी पा रही हैं।
उन्होने कहा कि बिहार में पिछले 6 महीने में इथेनॉल व अन्य उद्योगों की स्थापना के लिए करीब 34 हजार करोड़ के निवेश के प्रस्ताव आए हैं। पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी भी मुख्य अतिथि के रूप में गार्मेंट यूनिट के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए। उद्योग मंत्री ने कहा कि जल्द बिहार सरकार की अपनी खादी नीति भी बनेगी और खादी सेक्टर को ध्यान में रखते हुए आधारभूत संरचना का विकास, आधुनिक और विकसित तकनीक को आत्मसात करने का प्रयास होगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही कतिनों और बुनकरों के लिए कारीगर सम्मान योजना भी शुरू होगी। उसके तहत पूरे राज्य के लगभग 4000 कतिनों और बुनकरों को 10 हजार की राशि से सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा खादी संस्थाओं को रिबेट के लिए दो करोड़ की राशि भी स्वीकृत कर दी गई है। उन्होंने दो दर्जन खादी संस्थाओं के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की। श्री हुसैन ने कहा कि आगामी अक्टूबर महीने में भागलपुर के सैंडिस कम्पाउंड में भव्य तरीके से मंजूषा महोत्सव और खादी मेला का भी आयोजन होगा।


More Stories
सारण के जलालपुर में डबल मर्डर, रोड के किनारे फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस
यह तो संविधान का अपमान भी है
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत