पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी। वाराणसी मंडल के मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार पंजियार ने 23 जुलाई- 2021 से जापान में प्रारंभ हो रहे टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के प्रोत्साहन हेतु मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय कर निकट अधिकारी क्लब के स्पोर्ट्स परिसर में लगें सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी ली। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रास्ट्रक्चर) श्री प्रवीण कुमार,अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) श्री एस.पी.एस.यादव, मंडल क्रीडा अधिकारी एवं वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री समीर पॉल सहित वाराणसी मंडल के शाखा अधिकारीयों पर्यवेक्षकों एवं खिलाड़ियों ने भी सेल्फी लेकर टोक्यो ओलंपिक में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को चियर किया। उल्लेखनीय है कि भारत की खेल-कूद गतिविधियों में भारतीय रेल का महत्वपूर्ण योगदान रहता है। टोक्यो ओलम्पिक में भाग ले रहे भारतीय खिलाड़ियों के दल में भारतीय रेल के बहुत से खिलाड़ी सम्मिलित है। टोक्यो ओलम्पिक में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों के प्रोत्साहन एवं उनका मनोबल बढ़ाये रखने हेतु चलाये जा रहे राष्ट्रीय अभियान के अन्तर्गत पूर्वोत्तर रेलवे के महत्वपूर्ण स्टेशनो तथा खेल स्टेडियमों पर सेल्फी प्वाइंट बनाये जा रहे है। इससे खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के साथ जन-सामान्य में खेलों तथा बेहतर स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। विदित हो कि पूर्वोत्तर रेलवे की एथलीट प्रियंका गोस्वामी ने टोक्यो ओलम्पिक के लिये क्वालीफाई कर रेलवे तथा देश का मान बढ़ाया है।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल