भोपाल, (एजेंसी)। मध्य प्रदेश इंदौर पुलिस की वेबसाइट हैक होने का बड़ा मामला सामने आया है। पाकिस्तानी हैकर्स ने इंदौर पुलिस की वेबसाइट को निशाना बनाते हुए कांटेक्ट अस पेज को हैक कर लिया। हैकर्स ने अधिकारियों के कॉन्टेक्ट डिटेल के पास मोहम्मद बिलाल और फ्री कश्मीर पाकिस्तान का संदेश चस्पा किया है।
बता दें कि वेबसाइट हैक की जानकारी आला अधिकारियों को लगी। पूरे विभाग में हड़कंप सा मच गया । जिसके बाद सायबर विशेषज्ञों की मदद से पेज को ब्लॉक कराया गया। फिलहाल सायबर एक्सपर्ट पेज के डाटा को रिकवर करने में लगे हुए हैं। वही इंदौर क्राइम ब्रांच के एडिशनल एसपी गुरु प्रसाद पाराशर ने कहा कि वेबसाइट हैकिंग की जानकारी मिली थी जिसके बाद वेबसाइट को ब्लॉक कर दिया गया है। वेबसाइट की एडिटिंग की जा रही है और साथ ही इस तरह की आगे हैकिंग ना हो इसको लेकर सिक्योरिटी फीचर्स भी बढ़ाए जाएंगे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
चोरो ने प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का ताला तोड़कर हजारो रूपये के सामान की चोरी
छपरा में दोहरा हत्याकांड: गोदरेज शोरूम के संचालक अमरेन्द्र सिंह व उनके चचेरे भाई को गोली मारकर हत्या